रजत भट्ट: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में ‘गुरुकुल टाउनशिप’ के विकास की योजना शुरू हो गई है, जो शहर के बालापार, मानीराम और सोनबरसा क्षेत्रों में 6,000 एकड़ भूमि पर वैदिक सिटी की थीम पर तैयार होगी. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) इस महत्वाकांक्षी परियोजना को आकार देने में जुटा है, जिसमें 8 सेक्टर होंगे.
शिक्षा हब के रूप में होगा तैयार
इस टाउनशिप का उद्देश्य शिक्षा और संस्कृति को बढ़ावा देना है. यहां निजी विश्वविद्यालय, तकनीकी संस्थान, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी. जिससे छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपनी शिक्षा को नई दिशा दे सकेंगे. छात्रावासों की भी व्यवस्था होगी ताकि दूर-दराज से आने वाले छात्रों को आवास सुविधा मिले. यह परियोजना युवाओं के विकास के साथ,साथ शिक्षा क्षेत्र में बड़े बदलाव का संकेत दे रही है.
खेल और मनोरंजन के लिए आधुनिक सुविधाएं
गुरुकुल टाउनशिप न केवल शिक्षा का हब होगा, बल्कि यहां खेलकूद और मनोरंजन के भी सभी साधन उपलब्ध होंगे. यहां खेल के मैदान, गोल्फ कोर्स और विशाल पार्क बनाए जाएंगे. इसके अलावा चिलुआताल की ओर एक ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी, जो हरियाली और स्वच्छ वातावरण को बढ़ावा देगी. प्राधिकरण जल्द ही परियोजना की इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए एक कंसल्टेंसी फर्म को हायर करेगा.
भूमि अधिग्रहण का कार्य जारी
गुरुकुल टाउनशिप के निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण का कार्य मानीराम, रहमतनगर, सोनबरसा और बालापार क्षेत्रों में तेजी से किया जा रहा है. GDA ने किसानों से समझौते के आधार पर भूमि खरीद प्रक्रिया आरंभ की है. अब तक 54.984 हेक्टेयर, 15.958 हेक्टेयर, 25.260 हेक्टेयर और 62.175 हेक्टेयर भूमि पर किसानों के साथ सौदे किए जा चुके हैं. नवंबर,दिसंबर में निवेशकों के लिए एक सम्मेलन आयोजित करने की भी योजना है.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 13:11 IST