बागपत: खेकड़ा तहसील के सांकरौद गांव में प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 की खराब स्थिति को सुधारने के लिए ग्रामीणों ने एक सराहनीय पहल की. कुछ दिन से खस्ताहाल इस स्कूल की दशा सुधारने के उद्देश्य से ग्रामीणों ने एक बैठक आयोजित की, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. बच्चों की शिक्षा में योगदान देने के लिए ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित किया, और जिनके पास आर्थिक सहयोग की व्यवस्था नहीं थी, उन्होंने श्रमदान के रूप में अपना योगदान दिया.
गांव वालों ने बदली स्कूल की तस्वीर
ग्रामीणों ने न केवल स्कूल की मरम्मत की बल्कि इसका सौंदर्यीकरण भी किया. इस पहल के अंतर्गत स्कूल में एक हॉल का निर्माण भी कराया गया, जिससे बच्चों के लिए शिक्षा का माहौल और भी बेहतर हो सके. वर्तमान में, इस स्कूल में लगभग 130 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और आठ टीचरों का स्टाफ बच्चों को पढ़ाने में संलग्न है. ग्रामीणों का उत्साह इतना बढ़ा हुआ है कि वे आगे भी विद्यालय में अन्य सुधार कार्य करने की योजना बना रहे हैं.
जागरूकता और शिक्षा का संदेश
स्थानीय लोगों ने इस कार्य के जरिए अन्य ग्रामीणों को भी संदेश दिया कि यदि किसी स्कूल की स्थिति ठीक नहीं है, तो सरकार पर निर्भर न रहें. अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए स्वयं आगे आएं और स्कूल की व्यवस्थाओं में सुधार करें. ग्रामीणों की इस पहल को शिक्षा विभाग से भी सराहना मिली है.
बीएसए गीता चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा की गई एक अच्छी पहल है, ग्रामीणों ने स्कूल में कमरों का निर्माण कराकर सौंदर्यीकरण कराया. बीएसए ने ग्रामीणों द्वारा कराये गए इस कार्य की सराहना की है.
Tags: Baghpat news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 16:56 IST