सोनभद्र न्यूज़ लाइव…
घोरावल। पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज घोरावल में मंगलवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस के रूप में मनाया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस मौके पर छात्र छात्राओं ने वाद विवाद, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।छात्र छात्राओं ने सरदार पटेल के जीवन से जुड़े विभिन्न विषयों पर पोस्टर बनाए।विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरित किये।प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने सरदार पटेल के जीवन और उनके महान योगदान को याद करते हुए कहा कि सरदार पटेल सिर्फ इतिहास में ही नहीं, बल्कि हम देश वासियों के हृदय में भी हैं।पटेल जी भारत की अखंडता के प्रतिमान और अखंड भाव के प्रतीक हैं।उन्होंने देशवासियों को ‘एक रहेंगे तभी आगे बढ़ेंगे’ जैसी प्रेरणा का संदेश दिया।देश की आजादी की लड़ाई में उन्होंने अमूल्य योगदान दिया कई बार जेल गए और आजाद भारत प्रथम गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री बने।इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद प्रजापति, राजमंत्री, सच्चिदानंद, रविशंकर, हरेंद्र यादव, मनोज कुमार यादव, संतोष कुमार, डॉ राजन चतुर्वेदी इत्यादि मौजूद रहे।