मिर्जापुर: दाना तूफान का असर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल जिले में देखने को मिला है. मिर्जापुर सहित कई जगहों पर छिटपुट बारिश के साथ तेज हवा भी चली है. इससे धान सहित अन्य कई फसलों को नुकसान पहुंचा है. प्राकृतिक आपदा के बाद फसल खराब होने पर किसानों को क्षतिपूर्ति दी जाएगी. जिन किसानों ने अपनी फसल का बीमा कराया है. वह टोल फ्री नंबर पर 72 घंटे के अंदर सूचना दे सकते हैं. इससे उनके फसल का ससमय निरीक्षण किया जाएगा. वहीं, तत्पश्चात क्षतिपूर्ति दी जा जाएगी.
उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि बारिश या अन्य प्राकृतिक आपदा की स्थिति में फसलें खराब हो जाती है. जिन किसानों ने अपने फसलों का बीमा कराया है. वह टोल फ्री नंबर 14447 पर फ़ोन करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं. टोल फ्री नंबर पर शिकायत नहीं होने पर कृषि विभाग के कार्यालय पर लिखित शिकायत आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी व पॉलिसी डिटेल के साथ दे सकते हैं. जांच के बाद फसलों की क्षतिपूर्ति उनके खाते में भेज दी जाएगी.
विकेश पटेल ने बताया कि जो किसान कृषि कार्यालय या टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज नहीं करा पाएं हैं. वह संबधित बीमा कंपनी को सूचना दे सकते हैं. किसान प्रयास करें कि टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं. इससे क्रमबद्ध तरीके से किसानों को फसलों की क्षतिपूर्ति की जा सके. हालांकि, मिर्जापुर जिले में दाना तूफान का कोई खास असर देखने को नहीं मिला है. कुछ जगहों पर बारिश हुई है. फिलहाल जिनकी फसल खराब हुई है. वह इसका लाभ ले सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 07:25 IST