सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– दिवाली पर पटाखों से करें परहेज, जलाएं दीया, शुद्ध रहेगा वातावरण- प्रबंधक
सोनभद्र। दीपावली पर्व को पर्यावरण संरक्षण, भारतीय संस्कृति एवं स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ मनाने हेतु माँ वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल रॉबर्ट्सगंज में आज एक विशेष संकल्प समारोह आयोजित किया गया।साथ ही साथ दीपावली में प्रदूषण को दूर करने तथा वातावरण को शुद्ध रखने हेतु पटाखे न जलाने का शपथ दिलाई गई।इस दौरान प्रधानमंत्री के लोकल फॉर वोकल के तहत दीपावली में इस बार चाइनीज झालरों की जगह मिट्टी से बने दीये जलाकर दीपोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया।इस अवसर पर प्रबंधक रमाशंकर दुबे, प्रधानाचार्य सत्य देव कुमार श्रीवास्तव और शिक्षकों की उपस्थिति में सभी छात्रों ने चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने और पटाखे न फोड़ने का प्रण लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में स्वदेशी और पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देना है ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर हों।प्रधानाचार्य सत्य देव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मिट्टी के दीये न केवल पर्यावरण के लिए अनुकूल हैं बल्कि हमारे देश के कुम्हारों और स्थानीय शिल्पकारों के रोजगार को भी बढ़ावा देते हैं।यह दीपावली स्वदेशी संस्कृति और परंपरा को अपनाकर उत्सव मनाने का अवसर है, जिससे न केवल हमारे वातावरण की सुरक्षा होती है बल्कि हम भारतीय संस्कृति और कारीगरों की मेहनत का भी सम्मान करते हैं।प्रबंधक रमा शंकर दुबे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके इस कदम की सराहना की और कहा कि हमारे देश की युवा पीढ़ी में यदि पर्यावरण और स्वदेशी के प्रति इस प्रकार की जागरूकता बढ़ेगी तो निश्चित रूप से हमारा भविष्य उज्ज्वल होगा। इस समारोह में सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे अपने मित्रों और परिवार को भी इस जागरूकता में शामिल करेंगे और उन्हें पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रोत्साहित करेंगे।समारोह के अंत में प्रधानाचार्य सत्य देव कुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और सभी से अपील की कि वे इस दीपावली पर ‘स्वदेशी अपनाओ, पर्यावरण बचाओ का संदेश प्रसारित करें और समाज को एक सकारात्मक दिशा में प्रेरित करें और इस दीपावली को सुरक्षित, हरित और स्वस्थ तरीके से मनाएं।इस प्रकार माँ वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल के इस अनोखे कदम से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बल मिला है बल्कि विद्यार्थियों में स्वदेशी और समाज सेवा के प्रति जागरूकता का भी संचार हुआ है।इस मौके पर एकेडमिक हेड अजय पाण्डेय, एकेडमिक हेड रिचा पाण्डेय, पल्ल्वी सिन्हा, ममता श्रीवास्तव, अर्चना द्विवेदी, रीति अग्रहरि, उषा गुप्ता, किरन कुशवाहा, पुष्पलता वर्मा, घनश्याम गुप्ता, सोहन पाठक आदि मौजूद रहे।