मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बांद्रा रेल टर्मिनस पर भगदड़ की घटना में 10 यात्री घायल हो गए. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. रेलवे प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भारी भीड़ और फिर अचानक से ट्रेन में चढ़ने को लेकर मची अफरा-तफरी में कई लोग जख्मी हो गए थे. दिवाली और छठ पूजा के मौके पर बड़ी तादाद में लोग अपने घरों की ओर जा रहे हैं, ऐसे में काफी भीड़ देखी जा रही है. बांद्रा रेल टर्मिनस की घटना ने रेलवे प्रशासन को हिलाकर रख दिया. अब इंडियन रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. सेलेक्टेड रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी गई है. इसका उद्देश्य प्लेटफॉर्म पर बढ़ती भीड़ को रोकना है.
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 19:33 IST