UPSC 2023 Reserve List: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए आरक्षित सूची जारी कर दी है. इस सूची में 120 अतिरिक्त उम्मीदवार शामिल किए गए हैं, जिनमें सामान्य श्रेणी के 88, ईडब्ल्यूएस के 5, ओबीसी के 23, एससी के 3 और एसटी श्रेणी का 1 उम्मीदवार सम्मिलित है. ये सभी उम्मीदवार मेरिट के आधार पर चुने गए हैं और IAS, IFS, IPS जैसे प्रतिष्ठित पदों की शेष रिक्तियों को भरेंगे. हालांकि, इनमें से 30 उम्मीदवारों का चयन अभी भी अनंतिम है.
UPSC ने इस साल 16 अप्रैल को 2023 सिविल सेवा परीक्षा के प्रीलिम्स रिजल्ट जारी किए थे, जिनमें 1,016 उम्मीदवारों का चयन किया गया था. इनमें 664 पुरुष और 352 महिलाएं शामिल थीं, जबकि शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 10 महिलाएं और 15 पुरुष थे. इस परीक्षा में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए कटऑफ 923, ओबीसी के लिए 919, एससी के लिए 890, एसटी के लिए 891, पीडब्ल्यूबीडी-1 के लिए 894, पीडब्ल्यूबीडी-2 के लिए 930, पीडब्ल्यूबीडी-3 के लिए 756 और पीडब्ल्यूबीडी-5 श्रेणी के लिए 589 अंक रहा.
इस परीक्षा का उद्देश्य विभिन्न सरकारी सेवाओं में 1,143 रिक्त पदों को भरना था. हाल में जारी आरक्षित सूची में अब मेरिट के आधार पर रैंक किए गए अतिरिक्त उम्मीदवारों को शामिल किया गया है, जो मुख्य सूची का हिस्सा हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://upsc.gov.in/sites/default के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
UPSC CSE 2024 का रिजल्ट ऐसे करें चेक
UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर ‘रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें.
PDF के रूप में एक नई विंडो खुलेगी.
PDF में अपना रोल नंबर खोजें.
PDF डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकालें.
UPSC CSE परीक्षा तीन चरणों प्रीलिम्स, मेन और पर्सनल टेस्ट में आयोजित की जाती है.
ये भी पढ़ें…
सीटीईटी एडमिट कार्ड ctet.nic.in पर जल्द, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
746000 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, सिविल एविएशन मिनिस्ट्री में तुरंत करें आवेदन, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा
Tags: UPSC, Upsc exam, Upsc result
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 18:48 IST