Dhanteras 2024 Salt Buying: इस साल दिवाली को लेकर लोगों में काफी कंफ्यूजन था, जो अब संभवत: दूर हो गई है. इस साल दीपावली 2024, 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी. दिवाली से ठीक दो दिन पहले धनतेरस 2024 (Dhanteras 2024 kab hai) सेलिब्रेट किया जाता है यानी इस बार धनतेरस 29 अक्टूबर को है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस पर्व मनाते हैं. इस दिन मां लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरि और गणेश जी की पूजा लोग करते हैं. पौराणिक मान्यताओं की मानें तो भगवान धन्वंतरि ने समुद्र मंथन के दौरान अमृत कलश लेकर बाहर आए थे. शायद इसलिए ही इस दिन बर्तन खरीदा जाता है, जिसे शुभ माना गया है.
दिवाली की शुरुआत धनतेरस के दिन से ही हो जाती है. धनतेरस पर सोना, चांदी, झाड़ू, धनिया, पीतल के बर्तन, गोमती चक्र आदि खरीदना शुभ माना गया है. लेकिन, क्या आप ये जानते हैं कि धनतेरस के दिन नमक भी खरीदना चाहिए? अगर आपने किसी भी वर्ष नमक नहीं खरीदा तो इस साल धनतेरस पर नमक का एक पैकेट जरूर खरीदें.
धनतेरस पर क्यों खरीदना चाहिए नमक?
ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी कहते हैं कि धार्मिक और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस के दिन नमक का पैकेट आप खरीदें. यह शुभ माना जाता है. इसी नमक का भोजन में इस्तेमाल करें. आपको बता दें कि Dhanteras के दिन नमक खरीदने से घर से दरिद्रता दूर होती है. घर में सुख-समृद्धि आती है. घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. घर में धन की देवी मां लक्ष्मी का आगमन होता है. वह प्रसन्न होती है. आपके घर में रोग, कष्ट, बीमारियां दूर रहती हैं. घर में आर्थिक स्थिति सही बनी रहती है. धन की प्राप्ति होती है. नमक खरीदते वक्त एक बात का ध्यान रखें कि ये आप अपने खुद के कमाए पैसे से ही खरीदें न कि उधार या कर्ज लेकर. धनतेरस के दिन आप किसी दूसरे से भी नमक न मांगें.
धनतेरस पर करें नमक के ये उपाय (Dhanteras par namak ke upay)
– आप पानी में नमक को डालकर पोछा लगाएं. इससे गृह क्लेश, परिवार में सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़े, मनमुटाव दूर होगा.
– नमक वाले पानी से पोछा लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मकता आती है.
– एक शीशे की कटोरी में थोड़ा सा नमक डालें. उसे घर के उत्तर, पूर्व दिशा में रख दें. माना जाता है कि इससे धन-दौलत में कमी नहीं आती है. आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
– थोड़ा सा नमक हथेलियों में लेकर अपने सिर के ऊपर से तीन बार घुमाएं. इसे अपने शॉप या बिजनेस करने वाली जगह के बाहर डाल दें. व्यापार में फायदा और मुनाफा हो सकता है.
– इसी नमक का इस्तेमाल आप खाना बनाने में करें. इससे धन-धान्य में कमी नहीं होती है.
इसे भी पढ़ें: कनखजूरे का घर में दिखना शुभ है या अशुभ? इन 7 संकेतों से समझें आपके जीवन में कोई अपशकुन तो नहीं होने वाला
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Diwali festival, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 12:04 IST