उपचुनाव में फूलपुर सीट से बीजेपी के दीपक पटेल ने किया नामांकन उपचुनाव में दीपक पटेल का सीधा मुकाबला सपा के मुजतबा सिद्दीकी से इस सीट पर बसपा ने सवर्ण प्रत्याशी उतारकर मुकाबला त्रिकोणीय बनाया
प्रयागराज. बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल ने फूलपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव में लिए शुक्रवार को अपना नामांकन किया. नामांकन के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री राकेश सचान, दयाशंकर सिंह व पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह मौजूद रहे. नामांकन के बाद बीजेपी ने जुलूस के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया. इस सीट पर बीजेपी के दीपक पटेल का मुकाबला समाजवादी पार्टी के मुजतबा सिद्दीकी से है. बसपा की तरफ से जितेंद्र सिंह मैदान में हैं. जबकि कांग्रेस के सुरेश यादव ने भी दो सेटों नामांकन दाखिल किया है.
नामांकन में उमड़ी भीड़ से उत्साहित बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल ने कहा, “फूलपुर की जनता के उत्साह का मैं सम्मान करता हूं. यही उत्साह वोट में भी तब्दील होगा.” उन्होंने फूलपुर सीट पर भारी मतों के अंतर से जीत का दावा किया. उन्होंने कहा इस सीट पर विकास और कानून व्यवस्था बड़ा मुद्दा है. केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार ने फूलपुर का विकास किया है. फूलपुर की जनता तीसरी बार बीजेपी की हैट्रिक लगाने के लिए तैयार बैठी है.
विपक्ष पूरी तरह से चुनाव हार रहा है
दीपक पटेल ने कहा है कि जनता ने सपा का भी शासन देखा है. भाजपा शासनकाल में लोग बड़ा फर्क महसूस कर रहे हैं. विपक्ष की ओर से बीजेपी पर सत्ता के दुरुपयोग और ध्रुवीकरण के लगाए जा रहे आरोपों पर कहा कि बीजेपी ना ही कभी सत्ता का दुरुपयोग करती है और ना ही ध्रुवीकरण में विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से चुनाव हार रहा है. इसलिए विपक्ष की ओर से इस तरह का प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश की जा रही है. दीपक पटेल ने कहा फूलपुर सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगने जा रही है. उन्होंने दावा किया है कि इस बार जीत का मार्जिन भी बढ़ेगा।
Tags: Assembly by election, Prayagraj News
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 14:34 IST