अनपरा,संवाददाता। लैंको अनपरा सी बिजलीघर की 600 मेगावाट क्षमता की बीते 19 अक्तूबर से
अनपरा,संवाददाता। लैंको अनपरा सी बिजलीघर की 600 मेगावाट क्षमता की बीते 19 अक्तूबर से बंद दूसरी इकाई को उत्पादनरत कर लिया गया है। तकनीकी कारणों से बंद हुई इस इकाई को 21 अक्तूबर अपरान्ह 13:31 पर सफलता पूर्वक सिंक्रोनाइज कर लिया गया जिसके बाद देर शाम से निजीक्षेत्र के इस बिजलीघर से प्रदेश को पूर्ण क्षमता से बिजली आपूर्ति मिलने लगी है। अलबत्ता सरप्लस बिजली के कारण तमाम इकाइयों को कम क्षमता पर चलाने के निर्देश दिये
लैंको अनपरा सी बिजलीघर की बंद इकाई चालू होते ही एक बार फिर सूबे के उत्पादन निगम और निजी क्षेत्र के 13950 मेगावाट क्षमता की सभी 44 तापीय बिजलीघरों की इकाइयों से प्रदेश को बिजली मिलनी शुरू हो गयी है। सिस्टम कंट्रोल के मुताबिक उत्पादन निगम के अनपरा,ओबरा,पारीछा, जवाहरपुर व हरदुआगंज बिजलीघरों की 7130 मेगावाट की कुल 22 इकाइयों से सोमवार से ही उत्पादन मिल रहा था। सोमवार दोपहर लैंको अनपरा सी की बंद दूसरी इकाई भी चालू हो जाने के बाद निजी एवं उत्पादन निगम की सभी इकाइयों से सूबे को बिजली आपूर्ति जारी हो गयी। प्रदेश की इस बीच एनटीपीसी ऊंचाहार की भी 12 सितम्बर से अनुरक्षण को बंद 210 मेगावाट की पहली इकाई को सोमवार देर शाम चालू कर लिया गया लेकिन एनटीपीसी रिहन्द की 500 मेगावाट कीं बंद छठवी इकाई से बुधवार शाम तक उत्पादन की उम्मीद जतायी जा रही है। एनटीपीसी टांडा की भी चौथी इकाई अनुरक्षण यर फिलहाल बंद है।