सांगोबांध, हिन्दुस्तान संवाद। म्योरपुर ब्लाक के कूढ़पान गांव में सीसी रोड निर्माण में मानकों
सांगोबांध, हिन्दुस्तान संवाद। म्योरपुर ब्लाक के कूढ़पान गांव में सीसी रोड निर्माण में मानकों की अनदेखी का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की जांच कराकर गुणवत्तायुक्त कार्य कराए जाने की मांग की है।
म्योरपुर ब्लाक के कूढ़पान गांव सभा के बिश्रामपुर में अशोक प्रधान के घर से रामलखन यादव के घर तक 300 मीटर सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें लोकल बालू तथा सड़े बोल्डर का प्रयोग कर दीवारों की जोडाई कर दी गई है। लाखों रुपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य में मानकों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। इस संबंध में ग्राम प्रधान अशोक कुमार यादव ने कार्य को ढंग से करने की बात कही थी, लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य में कोई सुधार नहीं हुआ। ग्रामीणों में शिवबालक, देवकी, राम औतार, महावीर आदि का कहना है कि केवल मिट्टी डालकर पानी डाला जा रहा है। भस्सी का प्रयोग कम हो रहा है तथा सीमेंट नाम मात्र का प्रयोग हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जो दीवार पूर्व में जोड़ा गया है एक तरफ से टूटना भी चालू हो गया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सीसी रोड़ निर्माण कार्य जांच कराने की मांग की हैं।