सोनभद्र, संवाददाता। अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को वकीलों
सोनभद्र, संवाददाता। अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को वकीलों ने कलक्टे्रट में प्रदर्शन किया। अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्र को ज्ञापन सौंपकर अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि जनपद न्यायालय सोनभद्र में कुल 8 न्यायालय वर्तमान समय में कार्यरत नहीं है। ऐसे में रिक्त न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति किया जाए। न्याय एवं अधिवक्ताहित में तत्काल प्रभाव से प्रदेश के समस्त अधिवक्ताओं की बैठने के लिए स्थायी व्यवस्थित चैम्बर तथा वाहन पार्किंग की सुदृढ़ व्यवस्था की जाए। मानीटरिंग सेल की होने वाली बैठक की देख-रेख प्रशासनिक न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय प्रयागराज द्वारा स्वयं किया जाए। जनपद न्यायालय में गठित शिकायत निवारण समिति में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को भी बतौर सदस्य सम्मिलित किया जाए। सभी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष-महामंत्री को भी उक्त गठित शिकायत निवारण समिति में बतौर सदस्य सम्मिलित किया जाए। शिकायत निवारण समिति की बैठक भी माह में दो बार आयोजित की जाए। सभी जनपद न्यायालय में एक पृथक जमानत सत्यापन केन्द्र की स्थापना की जाए। जनपद न्यायालय सोनभद्र के अधीनस्थ सभी न्यायालयों में सीसी टीवी कैमरे लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा अन्य मांगों से भी अवगत कराया। इस मौके पर सोबाए अध्यक्ष पूनम सिंह, महामंत्री राजीव कुमार सिंह, लालता प्रसाद पांडेय, संतोष कुमार सिंह, आशुतोष दुबे, अनुज प्रसाद, अनिल कुमार, मितेश सिंह, आनंद कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।