म्योरपुर में छठ पूजा, धन तेरस और दीवाली के लिए पीस कमेटी की बैठक हुई। प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने शांति और भाईचारे से त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पटाखों के लिए लाइसेंस लेना…
म्योरपुर। स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को छठ पूजा, धन तेरस और दीवाली को लेकर पीस कमेटी की बैठक प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान आपसी भाई चारा के साथ शांति पूर्वक त्योहार को मनाने की अपील की गई। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि कोई भी आयोजन और त्यौहार में आपसी प्रेम भाव और भाई चारा कार्यक्रम का मुख्य आधार होता है। ऐसे में आयोजन कमेटी के लोग सभी सदस्यों के साथ बैठक कर जिम्मेदारी दें और कार्यक्रम संपन्न कराएं। कहा की पटाखों के लिए लाइसेंस लेना जरूरी होगा और प्रदूषण बढ़ाने वाला पटाखा का समाज हित में प्रयोग ना करे। ग्राम प्रधानों और संभ्रांत नागरिकों ने भी अपने विचार रखा। इस मौके पर उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार,राम देव तिवारी, सुजीत, गणेश जायसवाल, शिव सागर, अमिताभ मिश्र आदि रहे।