सोनभद्र में एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसकी नौकरानी और दो अन्य लोगों पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने उसके बैंक खाते से 18,95,971 रुपये निकाल लिए। मृतक के परिवार ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद…
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति के मृत्यु होने के बाद उनके एटीएम व बैंक खाता से 18,95,971 रूपये निकालने के मामले में काम करने वाली नौकरानी सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को दिए तहरीर में पटवध गांव निवासी रविन्द्र नाथ ने आरोप लगाया कि सके पिता के तीन संतान है, जो बाहर रहते हैं। माता की मृत्यु पूर्व में ही हो गयी है। पिता एनसीएल में नौकरी करते थे और अपने घर पर अकेले रहते थे। पिता के घर नौकरानी राजकुमारी, निवासी हिनौता, राबर्ट्सगंज काम करती थी।पिता रिटायर होने के बाद अकेले रहने के कारण नौकरानी राजकुमारी के घर सारा घरेलू सामान के साथ हिनौता मधुपुर में पर कुछ दिनों से रह रहे थे। पिता नौकरानी राजकुमारी के घर रहते हुए बीच-बीच में हम लोगों से बात करते थे। उन्होंने बताया कि मेरे बैंक खाते में सबसे बड़ी पुत्री सुनीता का नाम बतौर नामिनी दर्ज है। मेरे मृत्यु हो जाने के बाद सभी लोग निकालकर, आपस में बराबर-बराबर बाट लेना। लेकिन इसी बीच राजकुमारी तथा उसका बेटा आकाश व दामाद किशन निवासी पता घुर्मा (जेल कैम्प) ने एटीएम व बैंक खाते का विवरण ले लिया। 30 सितंबर को पिता की मृत्यु हो गयी। सूचना मिलते ही हम लोग आनन-फानन में आकर दाह संस्कार किए। दाह संस्कार करने के बाद पता चला कि राजकुमारी, किशन व आकाश मिलकर पिता के खाते से 18,95,971 रूपये जमा निकासी एटीएम व यूपीआई के जरिए कर निकाल लिए। जानकारी होने के बाद बैंक जाकर ट्रांजेक्शन रूकवाया। पुलिस ने इस मामले में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।