रूस के कजान शहर में जारी ब्रिक्स सम्मेलन से बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बुधवार को द्विपक्षीय बैठक होने वाली है। आपको बता दें कि ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी, शी जिनपिंग समेत कई नेता हिस्सा लेने पहुंचे हैं। साल 2020 में गलवान हुई भारत और चीन के बीच हुई झड़प के बाद से भारत और चीन के संबंध तनावपूर्ण थे। हालांकि, अब दोनों देशों के बीच बातचीत पटरी पर लौट रही है।
विदेश सचिव ने दी जानकारी
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने रूस में पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच होने वाली बैठक के बारे में जानकारी दी है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि मैं पुष्टि कर सकता हूं कि कल (बुधवार) ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी।