सोनभद्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्टेडियम बी ने फाइनल में कचहरी टीम को 6-0 से हराकर खिताब जीता। सेमीफाइनल में कचहरी ने 3-0 और…
सोनभद्र। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय जूनियर फुटबाल बालक प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को दूसरे दिन भी विशिष्ट स्टेडियम तियरा में किया गया। जिसमें स्टेडियम बी की टीम विजेता रही। स्टेडियम में मंगलवार को अपने-अपने पुल में कुल तीन मैच खेल गये। जिसमें पहला सेमी फाइनल मैच कचहरी टीम व स्टेडियम ए के मध्य खेला गया। जिसमें 3-0 से कचहरी टीम विजयी होकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच स्टेडियम बी व चुर्क फुटबाल क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम बी की टीम ने चुर्क को 2-0 से परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच स्टेडियम बी व कचहरी टीम के मध्य खेला गया। जिसमे स्टेडियम बी की टीम ने 6-0 से परास्त कर विजेता हुई। उपविजेता का खिताब कचहारी ने अपने नाम किया। सेमी फाइनल मैच में गोल करने वाले खिलाड़ियों के नाम कचहरी टीम की ओर से केशव ने 1, अभिनव ने 2 गोल किए। दूसरे सेमी फाइनल में स्टेडियम बी कि तरफ से शिवांशु और नागेन्द्र ने गोल किया। फाइनल मैच में अजय ने दो, राहुल ने दो, विजय एवं नागेन्द्र ने एक-एक गोल कर अपनी टीम को विजेता बनाया। इस मौके पर स्टेडियम के प्रशिक्षका सुमंगला, विश्वास अन्तर्राष्ट्रीय, तीरंदाजी, मनीषा गागत प्रशिक्षिका, जगदीश रावत आदि रहे। जिला क्रीड़ा अधिकारी समीम अहमद ने खिलाडियों को पुरस्कृत किया।