इंस्टाग्राम पर अवैध असलहे का वीडियो वायरल करने पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया। युवक रोहित कुमार ने रील बनाने के लिए एक जंग लगे देसी कट्टे का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने सूचना मिलने पर उसे दबोच लिया और…
अनपरा,संवाददाता। इंस्टाग्राम पर अवैध असलहा लहराते हुए वीडियों वायरल करना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। वीडियों के वायरल होते ही पुलिस को इसकी भनक लग गयी। थानाध्यक्ष पंकज कुमार पाण्डेय को सूचना मिली कि वीडियों रेहटा ग्राम के किसी युवक का है। रात्रि में जब पूछताछ की गयी तो पता चला कि युवक पिपरी सोनवानी निवासी रोहित कुमार पुत्र भोजा भारती है। घेराबंदी की गयी तो युवक को मंगलवार दिन में मय अवैध देसी कट्टा संग दबोच लिया गया। युवक ने रील बनाने के शौक मे यह कट्टा कहीं से पा लिया था जिसमें काफी जंग आदि भी लगा हुआ था। किंग आफ पिपरी आदि के नाम से रील बनाने का शौक युवक को इतना महंगा पड़ा कि उसे 3/25 आर्म्स एक्ट में जेल की हवा खानी पड़ गयी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने इस बाबत बताया कि इंस्टाग्राम में वायरल वीडियों की भनक लगते ही पुलिस सक्रिय हो गयी और तत्काल युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।