कानपुर के हैलट अस्पताल की इमरजेंसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बेड पर पड़े मरीज के बगल में खड़े तीमारदार को अस्पताल के गार्ड कालर खींचकर पीट रहे हैं।
कानपुर के हैलट अस्पताल की इमरजेंसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बेड पर पड़े मरीज के बगल में खड़े तीमारदार को अस्पताल के गार्ड कालर खींचकर पीट रहे हैं। उसे बचाने के लिए घर की कुछ महिलाएं चीख भी रही हैं लेकिन गार्ड अपने ही रौब में दिखाई दे रहे हैं। पिटाई के बाद तीमारदार रोता भी दिखाई दे रहा है। बताया जाता है कि इलाज को लेकर किसी जूनियर डॉक्टर से तीमारदार की कुछ बहस हो गई थी। इसी के बाद पहुंचे गार्डों ने तीमारदार की पिटाई की। मामला अस्पताल के अधिकारियों तक पहुंचा है। वीडियो के आधार पर गार्ड पर एक्शन की तैयारी की जा रही है।
करीब 35 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि स्ट्रेचर पर मरीज लेटा है। मरीज के पास ही तीमारदार और परिवार की कुछ महिलाएं भी खड़ी हैं। इसी बीच दो गार्ड मरीज के पास आते हैं और सिरहाने के पास खड़े तीमारदार को तेज आवाज के साथ इशारा करके अपने पास बुलाते हैं।
टोपी लगाए एक गार्ड इस बीच तीमारदार के पास पहुंच जाता है और उसके गले में लटके गमछे को पकड़कर खींचते हुए थप्पड़ जड़ देता है। इस पर परिवार की महिलाएं बीच बचाव करती हैं और चीखने लगती हैं। आसपास के भी कई तीमारदार आ जाते हैं। इमरजेंसी में इस तरह की हरकत से हर कोई आक्रोशित हो जाता है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी कोई तीमारदार बना लेता है और सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है।
मामले में इमरजेंसी मेडिकल आफिसर ने बताया कि वीडियो में गार्ड मोबाइल छीनता हुआ दिखाई दे रहा है। मामले के संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर कार्रवाईकी जाएगी। हालांकि अब वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद प्रबंधन गार्डों पर एक्शन की तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है कि कुछ देर में इस बाबत आदेश जारी हो सकता है।