म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान दीपावली और छठ पूजा को शांति पूर्वक मनाने को लेकर मंत्रणा की गई।त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विचार विमर्श हुआ।थाना परिसर में हुई बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने कहा कि त्योहारों पर शांति व्यवस्था कायम रहनी चाहिए।इस दौरान उन्होंने विभिन्न ग्राम पंचायत में होने वाले आयोजन को लेकर लोगों से विमर्श किया।म्योरपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल ने बताया कि उनके गांव में बड़े पैमाने पर छठ पूजा का आयोजन किया जाता है।ऐसे में सारी व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए बड़ी मात्रा में लोगों को लगाया जाता है।ऐसे में व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहती है।उन्होंने कहा कि पुलिस का सहयोग रहे कि लिलासी मार्ग को बंद कर दिया जाए जिससे लोगों को असुविधा न हो।इस पर प्रभारी निरीक्षक ने छठ पूजा और सारी व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही।बैठक में सभी गांव में बारी-बारी से होने वाले छठ पूजा को लेकर विचार विमर्श किया गया।कहा कि इस वर्ष अधिक वर्षा हुई है ऐसे में घाटों पर बैरिकेडिंग लगाई जाए जिससे किसी को भी डूबने से बचाया जा सके।इस मौके पर रामदेव तिवारी, शिवसागर जायसवाल, जगनारायण, बुद्धिनारायण, दिनेश जायसवाल, उमेश कुमार, राजनारायणराम, रामनारायण समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।