नई दिल्ली. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ सलमान खान की ‘दुश्मनी’ खत्म करने के लिए बॉलीवुड के भाईजान से 5 करोड़ रुपये की मांग करने वाले व्यक्ति ने माफी मांगते हुए कहा है कि उससे गलती हो गई है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस को उसी नंबर से एक मैसेज मिला, जिसने कुछ दिन पहले बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को धमकी दी थी. इस मैसेज में एक्टर ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी और कहा कि यह गलती से भेजा था.
सलमान खान को जिस शख्स ने ये मैसेज भेजा था, उसकी लोकेशन झारखंड की बताई जा रही है. पुलिस ने उस शख्स को पकड़ने के लिए टीम को इलाके में लगाया हुआ है. पुलिस के मुताबिक, उस व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का करीबी सहयोगी बताया था और दावा किया था कि वह खान और गैंगस्टर के बीच समझौता करा सकता है.
18 अक्टूबर को क्या किया था मैसेज
दरअसल, 18 अक्टूबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप पर एक धमकी भरा मैसेज मिला था, जिसमें एक्टर से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. इसने चेतावनी दी थी कि अगर सलमान ने ये पैमेंट नहीं किया, तो उनका हश्र एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगा. ये मैसेज बाबा सिद्दीकी के कुछ दिन बाद आया, जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया था.
सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गई
बॉलीवुड एक्टर को पिछले कुछ महीनों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. सलमान खान को Y+ सुरक्षा दी गई है और धमकी के बाद बांद्रा में उनके घर और पनवेल में उनके फार्महाउस के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए चेहरे की पहचान तकनीक के साथ एआई-संचालित, हाई-रिज़ॉल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं.
बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 10 आरोपी गिरोफ्तार
दरअसल, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. तीन बार के विधायक को दशहरे की शाम मुंबई के बांद्रा में उनके विधायक बेटे के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने गोली मार दी. उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस हत्याकांड के मामले में मुंबई पुलिस अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
सलमान खान ने हालिया घटनाओं का जिक्र किया
अपने करीबी दोस्त की हत्या के बाद अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में, बॉलीवुड सुपरस्टार ने कहा कि उन्हें ऐसे समय में ‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेट्स के बीच झगड़ों को संभालना है जब वह अपने जीवन में एक निश्चित चरण से गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा था- ‘यार, कसम खुदा कि मैं अपनी जिंदगी में किस दौर से गुजर रहा हूं और मुझे आकर इसे (घर के सदस्यों के बीच बहस) संभालना होगा… मुझे लगता है कि मुझे आज यहां नहीं आना चाहिए था. लेकिन आपको वह करना होगा जो आपको करना है. उन्होंने कहा था, मेरे पर भी बहुत सारे लांछन लग गए हैं. मैं जानता हूं कि मेरे माता-पिता किस दौर से गुजर रहे हैं’.
Tags: Lawrence Bishnoi, Salman khan
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 09:17 IST