शक्तिनगर के कान्ता पाण्डेय ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि उन्हें मृत घोषित किया गया है, जबकि वे जिंदा हैं। उनकी 18 माह से रुकी पेंशन बहाल करने और राशन कार्ड पुनः सक्रिय करने की मांग की गई है।…
शक्तिनगर,हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकार ने मृत घोषित कर दिया है मुझे जिंदा दर्शाया जाये। पेंशन बंद है भुगतान सुनिश्चित कराया जाये। भूख से बेहाल हूं मेरा राशन कार्ड बहाल करावा दें। बीमारी से जूझ रहा किन्तु इलाज नही करा पा रहा इसलिए आयुष्माना कार्ड निर्गत करवाने की कृपा करें। यह गुहार कान्ता पाण्डेय पुत्र भोला ग्राम चिल्काडांड थाना शक्तिनगर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और जनपद के जिलाधिकारी से लगायी है। बताया कि 26 अगस्त को इससे पूर्व आईजीआरएस पोर्टल पर की गयी शिकायत का निस्तारण 18 अक्तूबर को जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कर दिया। किन्तु न तो उन्हे जिंदा घोषित किया न ही 18 माह से रूकी पेंशन की ही बहाली की गयी। सम्बन्धित विकास अधिकारी पर सत्यापनोपरांत मतृक दिखाने का ठीकरा फोड़ दिया किन्तु उसके विरूद्ध भी कोई कार्रवाई नही हुई। इस गलत रिपोर्ट के आधार पर रोकी गयी पेंशन को हालांकि निदेशालय समाज कल्याण को स्टाप पेंशन आफ रिवर्सल पर खोलने को लिखा है लेकिन कोई हल नही निकला। हालात देख अब मुख्य मंत्री से गुहार लगायी है।