सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के विचपई गांव में एक व्यक्ति ने विद्यालय के
सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के विचपई गांव में एक व्यक्ति ने विद्यालय के नाम पर लिए गए दान की भूमि पर कपड़ा का गोदाम खड़ा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस को दिए तहरीर में दुधनाथ अग्रवाल, निवासी विचपई ने आरोप लगाया कि उनको कोई संतान नहीं है। वह मानव सेवा का कार्य करता है तथा उसी सिलसिले में बराबर बाहर रहता है। मेरे नाम से बिपचई में आराजी नं0-84अ रकबा 2 बिघा भूमि संक्रमणीय दर्ज था। हमने अपने भाई के लड़के सतीष अग्रवाल ने साजिश के तहत वर्ष 2007 में भूमि को अग्रसेन शिक्षा समिति जरिए प्रबंधक सतीष अग्रवाल दान पत्र ले लिया। दान देने का उद्देश्य विद्यालय को आगे बढ़ाना था। उस समय विद्यालय में 350 से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। जब हम वर्ष 2024 में वापस आए तो देखा कि सतीष अग्रवाल ने हमारे साथ बहुत बड़ा धोखा करते हुए विद्यालय चलाने के नाम पर भूमि को हड़प लिया है। जिस भूमि को हमने विद्यालय चलाने के लिए दान दिया था उस पर कपड़ा गोदाम बना दिया गया। अब विद्यालय में न तो अध्यापक है और न ही बच्चे बचे है। जब हमनें समिति के सम्बन्ध में कागजात निकाले तो पता चला कि सतीश अग्रवाल ने करोड़ों रूपये की भूमि को कागजातों में जालशाजी कर हड़पने के उद्देश्य से फर्जी शिक्षा समिति का पंजीकरण कराकर दान ले लिया है। समिति के सभी सदस्य व पदाधिकारियों के हस्ताक्षर फर्जी है। जब हमने इसकी शिकायत उससे की तो उसने हमें व मेरी पत्नी मृदुला को गाली गुप्ता देते हुए धक्का मार दिया। जिससे मेरी पत्नी का हाथ भी फैक्चर हो गया । सतीश की तरफ से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसकी सूचना कई बार राबर्ट्सगंज कोतवाली में दिया किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।