ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। रेणुकापार क्षेत्र के जुगैल गांव में राशन वितरण में धांधली की
ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। रेणुकापार क्षेत्र के जुगैल गांव में राशन वितरण में धांधली की शिकायत पर निलंबित कोटेदार के गल्ले का हस्तांतरण नहीं करने पर रविवार को ओबरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रर्वा पूर्ति निरीक्षक ओबरा निर्मल सिंह की तहरीर पर की है।
बता दे कि कुछ कार्डधारको द्वारा लिखित रूप से राशन विक्रेता रामजनक के विरूद्ध राशन में अनियमितता की शिकायत करने पर हुई जाँच में दोषी पाए जाने के बाद उप जिलाधिकारी ओबरा के आदेश से चार अक्टूबर को दुकान निलंबित कर दिया गया। निलंबन आदेश मे उचित दर विक्रेता रामजनक को निर्देशित किया गया था कि उनके उचित दर दुकान से सम्बन्ध समस्त खाद्यान्न का अवशेष, ई काटा, ई पाँक मशीन, आईिरस मशीन उचित दर विक्रेता काशीराम को हस्तान्तिरित कर दे। लेकिन 17 अक्टूबर को कोटेदार काशीराम ने उप जिलाधिकारी ओबरा को अवगत कराया कि रामजनक निलंबित उचित दर विक्रेता द्वारा ई काटा ई पॉस मशीन चार्ज आईिरस मशीन दिया गया है लेकिन अवशेप खाद्यान्न जिसमे 30.56 कुन्तल गेहु 46.95 कुन्तल चावल एवं 27 किलो ग्राम चीनी कई बार समर्क कर मांगा गया लेकिन रामजनक द्वारा नहीं दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति मे खाद्यान उपलव्ध न होने कारण वितरण करना संभव नही है। सूचना पर पूर्ति निरीक्षक के मौके पर पहुंचने के बाद भी निलंबित कोटेदार ने खाद्यान्न हस्तांतरित नहीं किया। इसके पाश्चात जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक ओबरा की तहरीर पर ओबरा पुलिस ने निलंबित कोटेदार रामजनक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनिय की धारा 3/7 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।