यूपी के देवरिया में एक शख्स के घर तब अपरा-तफरी मच गई। जब दरवाजे पर खड़ी कार के बोनट में अजगर घुस गया। युवक ने पहले डायल 112 पर और फिर बाद में वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा। वहीं, कार में अजगर होने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये मामला भलुअनी कस्बा के शिवधरिया मोहल्ले का है। यहां रहने वाले आस्तिक तिवारी दरवाजे पर खड़ी बाइक अंदर रखने के लिए रविवार की रात करीब नौ बजे बाहर निकले। बाइक को स्टार्ट करते समय वहीं खड़ी कार के अगले हिस्से में सांप का मुंह दिखा। उन्होंने अपने भाई गौरव को आवाज दी। गौरव टार्च लेकर आए तो सांप बोनट के अंदर से झांकता दिखा। इसी बीच कुत्ते के बच्चे को देख खाने के लिए झपट्टा भी मारा। बोनट खोलते ही अफरा-तफरी मच गई। बोनट के अंदर करीब दस फिट लंबा अजगर था।
अजगर को देखकर सबके होश उड़ गए। आस्तिक ने डायल 112 और वन विभाग को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे बाद वन रेंज अधिकारी सरयू प्रसाद के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम पहुंची। रेस्क्यू टीम ने काफी देर तक मशक्कत करके उस अजगर को पकड़ा। आस्तिक तिवारी ने गाड़ी में अजगर में मूवमेंट का वीडियो बना लिया था जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।