डाला, हिन्दुस्तान संवाद। नगर क्षेत्र अंतर्गत बाजार स्थित पुलिस चौकी परिसर के हनुमान भैरो
डाला, हिन्दुस्तान संवाद। नगर क्षेत्र अंतर्गत बाजार स्थित पुलिस चौकी परिसर के हनुमान भैरो मंदिर से रविवार की रात छोटे-बड़े लगभग आधा दर्जन घंटा चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। मंदिर के पुजारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।
मंदिर के पूजारी पंडित जगरनाथ पांडेय ने बताया कि प्रतिदिन की तरह रविवार शाम भोजन करने के बाद मंदिर के बरामदे में सो गए। रात्रि लगभग दो बजे नींद खुली तो देखा कि एक नकाबपोश व्यक्ति कुर्सी पर खड़े होकर मंदिर के सामने लगे पीतल के घंटे को काट रहा था। हमने उसे पकड़ने की आवाज लगाई तो वह भाग गया। नजदीक जाकर देखा तो हनुमान जी के सामने समेत मंदिर में लगा सात पीतल का घंटा व त्रिशुल गायब था। सोमवार की सूबह कुछ लोगों ने बताया कि चूड़ी गली स्थित प्राथमिक विद्यालय के पीछे मंदिर का त्रिशूल पड़ा है। वहां जाने पर त्रिशूल व दीवार के ऊपर रखा एक घंटा मिल गया। बाकी छह पीतल का घंटा चोरों ने चोरी कर लिया। घंटा चोरी होने की सूचना पुजारी ने पुलिस को मौखिक रूप से दे दी है। पुलिस चौकी परिसर के मंदिर से चोरों ने घंटा चोरी कर यह साबित कर दिया कि उन्हें पुलिस का भय नहीं है। जबकि चौकी परिसर के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है। हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष गिरीश चंद त्रिपाठी ने कहा कि विगत 12 वर्षों से मंदिर पर प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड पाठ होता चला आ रहा है। अभी तक ऐसी घटना नहीं घटी थी। एक साथ मंदिर का छह पीतल का घंटा चोरी होने से पूरा मंदिर घंटा विहिन हो गया है। समिति के अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने चोरी की घटना से संबंधित पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। डाला चौकी प्रभारी शिवकुमार सिह ने बताया की मंदिर मे घंटा चोरी की तहरीर मिली हैं, मामले की जांच की जा रही है।