एनसीएल के निदेशक मंडल ने स्वच्छता अभियान 4.0 के अंतर्गत कार्यों का निरीक्षण किया। निदेशक मनीष कुमार और अन्य निदेशकों ने बिरकुनिया ग्राम पंचायत में सैनिटरी पैड निर्माण इकाई और वेंडिंग मशीनों का दौरा…
अनपरा,संवाददाता। एनसीएल के निदेशक मंडल ने स्वच्छता अभियान के स्पेशल कैंपेन 4.0 में किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। निदेशक कार्मिक मनीष कुमार , निदेशक तकनीकी कोयला मंत्रालय मारापल्ली वेंकटेश्वरलू ने एनसीएल ने मुख्यालय में इस दिशा में किये जा रहे कार्यो की गहन समीक्षा की।इसके बाद निदेशक कार्मिक मनीष कुमार, निदेशक वित्त रजनीश नारायण, निदेशक तकनीकी/संचालन जितेंद्र मालिक, निदेशक तकनीकी/परियोजना एवं योजना सुनील प्रसाद सिंह, निदेशक तकनीकी कोयला मंत्रालय मारापल्ली वेंकटेश्वरलू, इंडिपेंडेंट डॉयरेक्टर, एनसीएल सुबीना बंसल ने एनसीएल द्वारा आईआईटी बीएचयू, वाराणसी के सहयोग से बिरकुनिया ग्राम पंचायत में स्थापित सैनिटरी पैड निर्माण इकाई का दौरा किया। एनसीएल द्वारा विशेष अभियान 4.0 के दौरान स्थापित सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन और इंसिनेरेटर का भी निरीक्षण किया। अमलोरी परियोजना में वेस्ट टू वेल्थ पहल के तहत कचरे से निर्मित मयूर प्रतिमा तथा अन्य गतिविधियों का भी निरीक्षण किया । निगाही परियोजना में स्थित बरेजा ईको-पार्क में चल रही नवाचारी गतिविधियों का अवलोकन किया