CLAT 2025 correction window: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU) ने कैंडिडेट के लिए टेस्ट लोकेशन प्रिफरेंस को बदलने के लिए विंडो को ओपन किया है। कैंडिडेट 25 अक्टूबर 2024 रात 11:59 बजे तक CLAT 2025 के लिए अपनी टेस्ट जगह को बदल सकते हैं। ऐसा करने के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा।
कैंडिडेट अपनी लोकेशन प्रिफरेंस को कैसे बदले-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको लॉगिन करना होगा।
3. इसके बाद आपको “एडिट एप्लीकेशन फॉर्म” बटन पर क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद आपको “Test Preferences” टैब पर जाना होगा। और अपनी पसंद के नए टेस्ट प्रिफरेंस को जोड़ दें।
5. इसके बाद आपको “Reservation” टैब पर क्लिक करना होगा।
6. अब आपको “Submit Form” पर क्लिक करना होगा।
कैंडिडेट करेक्शन विंडो में अपनी टेस्ट लोकेशन प्रिफरेंस के साथ-साथ अपना नाम, जन्म तारीख, प्रोग्राम के लिए अप्लाई किया और कैटेगरी को भी एडिट कर सकते हैं।
CLAT 2025 के लिए कैंडिडेट अभी 22 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इसलिए अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो अभी ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपना आवेदन कीजिए। CLAT 2025 का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए जनरल कैटेगरी के छात्रों को 4000 रुपये की फीस देनी होगी, वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी छात्रों को 3,500 रुपये फीस देनी होगी। CLAT 2025 परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को होगा।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।