यूपी पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। दोआबा में चिटफंड कंपनी खोलकर पति के साथ मिल 200 करोड़ की ठगी करने वाली पूजा मौर्या को कानपुर नगर के मसवानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बीते आठ सालों से फरार थी। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि धोखाधड़ी व ठगी के मामले में वांछित खजुरिहापुर थाना सुल्तानपुर घोष फतेहपुर निवासी राजेश मौर्य की पत्नी पूजा मौर्या पत्नी कानपुर के रावतपुर थाना के मसवानपुर मोहल्ले में कई सालों से किराए पर कमरा लेकर रह रही है। इस पर एसटीएफ ने शुक्रवार दोपहर स्थानीय पुलिस को साथ लेकर छापेमारी कर पूजा मौर्या को गिरफ्तार कर लिया। पूजा ने एसटीएफ को बताया कि 2015 में उसकी राजेश मौर्य के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद से ही वह पति के साथ मिलकर लोगों को पैसे दोगुने-तीन गुने करने का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी की। एसटीएफ ने उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
सुल्तानपुर घोष पुलिस ने भी की मदद
एसपी फतेहपुर धवल जायसवाल की नजर भी फरार पूजा पर थी। उनके निर्देशन में सुल्तानपुर घोष पुलिस एसएचओ राजेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में फरार पूजा मौर्या की खोजबीन कर रही थी। शुक्रवार को कानपुर में पूजा की गिरफ्तारी के समय सुल्तानपुर घोष थाने की पुलिस भी साथ रही। पूजा को शनिवार को फतेहपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। ठगी मामले में सुल्तानपुर घोष थाने में राजेश मौर्य, पूजा मौर्या, ब्रजेश मौर्य, मंगल व रूपचंद को नामजद किया गया था। अब पति व पत्नी को छोड़ अन्य जमानत पर बाहर हैं।
तीन जुलाई को दबोचा गया था महाठग
आठ वर्ष पहले दोआबा को अपने ठगी के जाल में फांसकर फरार होने वाले महाठग राजेश मौर्य को सुल्तानपुर घोष पुलिस व एसटीएफ प्रयागराज की संयुक्त टीम ने तीन जुलाई को दबोचा था। उसपर 25 हजार रुपये का इनाम था। राजेश मौर्य ने अपनी पत्नी, भाई व परिजनों के साथ मिलकर 2015-16 में चिटफंड कंपनी के जरिए ठगी का जाल बिछाकर जिले के हजारों लोगों को ठगा था।
पत्नी पर दो व पति पर 11 मुकदमे
गिरफ्तार की गई पूजा मौर्या पर सुल्तानपुर घोष थाने में दो मुकदमे और पति राजेश मौर्य पर फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर व लखनऊ जिलों में 11 मुकदमे दर्ज हैं।