सोनभद्र न्यूज़ लाइव…
घोरावल। स्थानीय ब्लाक संसाधन केन्द घोरावल के प्रशिक्षण सभागार में निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत एफ एल एन आधारित नवीन पाठ्यपुस्तकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ।कुल सात चक्रों में, प्रत्येक चक्र में दो बैच पचास पचास की संख्या में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि इस वर्ष से राज्य सरकार के मार्गदर्शन में एससीईआरटी द्वारा परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक व दो में एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू हुयी हैं।कक्षा एक व दो में भाषा की पुस्तक सारंगी, गणित की पाठ्यपुस्तक आनन्दमय गणित व अंग्रेजी की पुस्तक मृदंग लागू की गयी हैं, जिसके विषयवस्तु का प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया गया।एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी ने बताया कि पूरे वर्ष का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसमें वर्ष भर के लिये प्रत्येक कक्षाओं में शिक्षण उद्देश्य निर्धारित किये गये हैं, जिसको प्राप्त करने के लिए वार्षिक प्लान, साप्ताहिक प्लान व दैनिक प्लान बनाकर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है।पूरे प्रदेश में एक समयसारिणी के अनुसार कार्य होना है।सबसे अच्छी बात है कि प्रत्येक कक्षाओं में.भाषा व गणित के तीन तीन वादन चलेंगे, जिसे जीआरआर सिस्टम व फोर ब्लाक माडल से संचालित करके, शिक्षणयोजना पढाने के बाद, बच्चों से अभ्यास पुस्तिका पर कार्य व तृतीय वादन में खेल गतिविधि कराकर उस अवधारणा को विकसित किया जायेगा।शिक्षकों ने बताया कि बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रशिक्षण दिया गया है और यह एक अच्छा सिस्टम है जिससे बच्चों का भाषा व गणित में अपेक्षित परिणाम प्राप्त होंगे।प्रशिक्षण देने वाले में एआरपी अविनाश शुक्ला, अखिलेश सिंह, दीनबन्धु त्रिपाठी, मिथिलेश द्विवेदी व धर्मराज सिंह रहे।