डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के 57वें स्थापना दिवस पर आयोजित सप्त दिवसीय कार्यक्रम शनिवार से संगीत समारोह के साथ शुभारंभ हो जाएगा।मानस परिवार समिति के अध्यक्ष नीरज पाठक ने बताया कि वर्ष 1968 में स्थापित हुआ श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पिछले 57 वर्षों से स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, कलश यात्रा, नवाह्न पारायण यज्ञ, रुद्राभिषेक आयोजित होता चला आ रहा है।इस वर्ष भी शनिवार से प्रारंभ हो रहे स्थापना दिवस के प्रथम दिन देश के सुप्रसिद्ध खयाल गायक कुमार मार्धुर का खयाल गायन उनके साथ तबले पर संगत पंडित विनोद लेले करेंगे।तत्पश्चात विदुषी डा. कमला शंकर का स्लाइड गिटार वादन व सुश्री संस्कृति शर्मा का कथक नृत्य होगा।यह संगीत समारोह संगीत जगत में प्रतिष्ठित मंच के तौर पर स्थापित है।श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पदम् विभूषित पंडित राजन साजन मिश्र, मुकुल शिवपुत्र, कुशल दास, नीलाद्रि कुमार आदि कलाकार अपन प्रस्तुति दे चुके हैं।रविवार प्रातः छः बजे से डाला नगर में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी।9 बजे से रुद्राभिषेक नवाह्न पारायण यज्ञ प्रारम्भ होगा, सांयकाल 7 बजे से जबलपुर से पधारे मानस मर्मज्ञ आचार्य बृजेश दीक्षित मानस मृगेन्द्र के श्रीमुख से मानस सुधा वर्षण प्रवचन होगा।26 अक्टूबर को हवन पूजन भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।