मुंबई. कन्नड़ एक्ट्रेस अमूल्या के भाई और निर्देशक दीपक अरास का गुरुवार को निधन हो गया. इस खबर से अमूल्य समेत पूरा परिवार दुखी है और फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. ‘मनासोलॉजी’ और ‘शुगर फैक्ट्री’ जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए मशहूर दीपक अरास एक नया प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहे थे. वह लंबे समय से कई तरह के हेल्थ इशुज से झूज रहे थे. उनकी किडनी फेल हो गई और उनका आरआर नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा था.
दीपक अरास का ट्रीटमेंट के दौरान ही निधन हुआ. वह महज 42 साल के थे. शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव नागमंगला में हुआ. उनकी एक पत्नी और दो बच्चे हैं. दीपक के निधन पर उनकी एक्ट्रेस बहन अमुल्या ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट कर कंफर्म किया और दुख जताया. साथ ही उनके अंतिम संस्कार से जुड़ा अपडेट भी दिया.
दीपक अरास बहन अमुल्या के साथ.
अमुल्या ने भाई दीपक अरास के साथ वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मेरे प्रिय भाई दीपन्ना ने आज सुबह 6 अंतिम सांस ली और हमें अलविदा कह दिया. इतन कम उम्र में उनके जाने से हम लोग दुखी हैं. आप हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे दीप अन्ना.”
अमुल्या ने भाई की डेथ को लेकर पोस्ट किया.
रोमांटिक कॉमेडी थी ‘शुगर फैक्ट्री’
दीपक अरास ने ‘शुगर फैक्ट्री’ को डायरेक्ट किया. यह एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा है, जो 24 नवंबर, 2023 को रिलीज हुई. यह फिल्म गोवा में पब संस्कृति के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं, उन्होंने ‘मानसोलॉजी’ फिल्म का निर्देशन भी किया, जिसमें उनकी बहन अमुल्या और राकेश ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में शिही, जो एक वायलिन वादक है, फोन पर मानस से बात करने के बाद उससे प्यार करने लगती है. बाद में कहानी में एक बड़ा मोड़ तब आता है जब उसके पिता उससे यह खबर छिपाने का फैसला करते हैं.
Tags: Kannada film industry
FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 15:12 IST