सोनभद्र न्यूज़ लाइव…
घोरावल। राष्ट्रीय युवा अधिकार मंच जिलाध्यक्ष विनीत तिवारी द्वारा जनपद के पर्यटक विकास एवं धार्मिक स्थलों पुरातात्विक स्थलों के विकास को लेकर पर्यटन मंत्री उत्तर प्रदेश जयवीर सिंह को ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन देकर मंत्री को बताया गया कि कि जनपद में पुरातात्विक और धार्मिक महत्व के तमाम ऐतिहासिक स्थल हैं।गुप्तकाशी शिवद्वार के प्रसिद्ध उमामहेश्वर मंदिर, प्राकृतिक जलप्रताप मुक्खा फाल और वहां के हजारों साल प्राचीन रॉक पेंटिंग, कुराड़ीधाम स्थित देवी चामुंडा का मंदिर, गांवकुंडा का विष्णु मंदिर, बर कन्हरा स्थित मां काली मंदिर व नारायण मंदिर जैसे अनेक प्राचीन ऐतिहासिक स्थल हैं, जिनके विकास की जरूरत है।इन स्थलों के विकास से स्थानीय स्तर पर रोजगार की संभावनाएं बढ़ेगी।आमडीह गांव में स्थित राजकीय संग्रहालय बदहाल स्थिति में है, जहां सैकड़ों प्राचीन मूर्तिया और प्रस्तर कलाकृतियां रखी गई हैं।विनीत तिवारी ने बताया कि इन समस्याओं के समाधान और विकास के मुद्दों को लेकर दिनांक 17/10/2024 को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के आवास पर मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया और स्मृति चिन्ह के रूप में शिवद्वार की प्रतिमा एवं अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया।जनपद सोनभद्र के पर्यटन व धार्मिक स्थलों के विकास और मूलभूत जनसमस्याओं के विषय में विस्तृत वार्ता कर अवगत कराया गया।उन्होंने लक्ष्मण चौधरी (मुख्यालय सह प्रभारी भाजपा) से मुलाकात कर स्मृति चिन्ह भेंट किए तत्पश्यात प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर जनपद की जनसमस्याओं के मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।