संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) लोक पब्लिक प्रॉसिक्यूटर परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं। आयोग ने 48 उम्मीदवारों की सिलेक्ट किया है और रिजल्ट अधिसूचना में रोल नंबर के साथ उनके नाम प्रकाशित किए गए हैं। संयुक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर, 2023 को किया गया था और सीबीआई लोक पब्लिक प्रॉसिक्यूटर पद के लिए इंटरव्यू इस वर्ष 19 और 20 सितंबर को आयोजित किए गए थे।संयुक्त भर्ती परीक्षा के तहत सभी भर्तियां पूरी होने के बाद या 30 दिनों के भीतर, जो भी पहले हो, योग्य और गैर-योग्य दोनों उम्मीदवारों के लिए अंकों की जानकारी यूपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
यूपीएससी सीबीआई लोक पब्लिक प्रॉसिक्यूटर फाइनल लिस्ट: चयनित उम्मीदवारों की सूची
अश्वनी वर्मा
सुशराज सिंगला
चंदन कुमार सिंह
नीतीश गुप्ता
गरिमा सिंह
महेंदर कुमार
गरिमा तोमर
कुशदीप गौड़
गौरव यादव
राम कुमार सिंह
जयन्त महला
देविंदर पाल सूद
गौरव शुक्ला
विक्रम मिश्रा
आदित्य वत्स
रामस्वरूप कुमावत
सलोनी राठौड़
नीलम अग्रवाल
भावना विज
मोहम्मद जायद खान
स्मृति कुमारी
अनूप कृष्ण यादव
-अनूप कुमार
मन्नू मावी
ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह
प्रभांशु यादव
राजू लहयप्पा बामणे
श्रीनाथ प्रसाद
विजय कुमार
वरुण गुप्ता
रुशीकेश प्रदीप साबले
राहुल कुमार
रणविजय सिंह
-सौरभ सिंह
अश्वनी कुमार सोलंकी
हफ़ीज़ अहमद लोन
नरेंद्र कुमार मीणा
जगदीसु देवराम भांगारे
नितिन शर्मा