केकराही, हिन्दुस्तान संवाद। करमा ब्लाक के कसया कला ग्राम पंचायत के रिक्त कोटा की
केकराही, हिन्दुस्तान संवाद। करमा ब्लाक के कसया कला ग्राम पंचायत के रिक्त कोटा की दुकान के लिए बुधवार को दूसरी बार हुई खुली बैठक में भी कोई निर्णय नही हुआ। इससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।
करमा ब्लाक के कसया कला ग्राम पंचायत में सरकरी कोटे की दुकान के लिए दो माह से बैठकों का दौर चल रहा है। पहली बार खुली बैठक माह सितंबर मे कराई गयी, जहाँ भारी संख्या मे जुटे ग्रामीणों के हंगामा को देखते हुए बैठक टालनी पड़ी। एडीओ पंचायत सुनील यादव ने 16 अक्टूबर को फिर से बैठक होगी। बुधवार को एक बार फिर कोटे की दुकान के चयन के लिए बैठक बुलाई गई। बैठक के दौरान कोटे की रिक्त दुकान के लिए मात्र एक महिला समूह ने आवेदन किया। पुन: दो घंटे का अधिकारीगणो ने समय दिया कि यदि अन्य समूह आवेदन करना चाहे तो कर सकते है, परन्तु किसी अन्य ने आवेदन नही किया। ग्रामीणों ने समय सीमा समाप्त होने पर प्राप्त हुए एक ही आवेदन को पूर्ण मानते हुए चयन करने का अग्रह किया। बावजदू इसके उपस्थित अधिकारी कोई निर्णय नही सुना सके। ग्रामीणों ने आरोप है कि अधिकारी जान बूझकर मामले को नही हल कर रहे है। कसया कला गांव के ग्रामीण सुरेंद्र सिंह, सुरेश, विमलेश, शम्भू, राम सूरत, घुरहू, तनग, लल्लू, अभिमन्यु आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है। ग्राम प्रधान मोहन यादव ने बताया कि कोटे के दुकान की चयन प्रक्रिया नियमानुसार कराई जा रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 अक्टूबर तक सभी समूहों का आवेदन पत्र लिया जायेगा, जो मानक के अनुरूप होंगे उनका चयन होगा। ग्राम पंचायत मे संचालित समूहों से आवेदन करने के लिए सूचित कर दिया गया है। इसके बाद बैठक स्थगित कर दी गई।