सोनभद्र, संवाददाता। जिले की सभी तहसीलों में गुरुवार को उर्वरक निरीक्षकों व अन्य विभागीय
सोनभद्र, संवाददाता। जिले की सभी तहसीलों में गुरुवार को उर्वरक निरीक्षकों व अन्य विभागीय अधिकारियों की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। टीम ने छापेमारी कर एक दुकान को निलंबित कर दिया तथा दो को कारण बताओ नोटिस जारी किया। वहीं नौ नमूने संग्रहित किए गए।
जिला कृषि अधिकारी डा. हरिकृष्ण मिश्र व सहायक निदेशक मत्स्य आरके श्रीवास्तव ने खलियारी व नगवां में मेसर्स यादव खाद भंडार बरैनी, विजय खाद भंडार, सिंह खाद भंडार आदि खाद एवं बीज की दुकानों पर छापेमारी की। मेसर्स यादव खाद भंडार के प्रोपराइटर बृजेश कुमार के प्रतिष्ठान को ई पास मशीन से विक्रय न करने, स्टॉक में अनियमितता पाए जाने के कारण निलंबित कर दिया। वहीं मेसर्स विजय खाद भंडार के विजय कुमार भैरहवा, इफको बाजार कर्मा के विशाल श्रीवास्तव को रेट सूची न प्रदर्शित करने, स्टॉक रजिस्टर न दिखाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। छापेमारी के समय कृषि निवेशों के संदिग्ध प्रतीत होने 09 नमूने संग्रहित कर गुण नियंत्रण प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। वहीं सभी खाद बीज विक्रेताओं को चेतावनी दी गई कि वे उचित दर पर गुणवत्ता पूर्ण कृषि निवेशों का विक्रय करें। शिकायत प्राप्त होने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। कृषक विक्रेताओं से कृषि निवेशों के बिल अवश्य प्राप्त करें, किसी भी अनियमितता की स्थिति में अवश्य अवगत कराएं।