रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। हिण्डालको सीएसआर के माध्यम से मछली पालन परियोजना का कार्यान्वयन किया
रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। हिण्डालको सीएसआर के माध्यम से मछली पालन परियोजना का कार्यान्वयन किया गया। इस परियोजना के तहत दुद्धी ब्लाक के कुल आठ गाँव कटौंधी, कटौली, झारोखुर्द, गुलालझरिया, करमदांड, दिघुल, बघाड़ु एवं निमियाडीह में किसानों का चयन कर 14 तालाबों में मछली पालन की शुरूआत की गई। क्षेत्र के मछली पालन विशेषज्ञ धर्मेन्द्र के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के बाद संभावित मछली पालकों के तालाबों को सर्वेक्षण किया गया ताकि उचित प्रजाति की मछलियों का पालन उक्त तालाब में हो सके। परियोजना के तहत चयनित लाभार्थीयों को 4 से 5 लोगों का समूह बनाने के लिए प्रेरित किया गया ताकि समूह में मछली पालन का व्यवसाय किया जा सके। परियोजना के तहत 14 समूह में लगभग 60 परिवार लाभान्वित हो सकेंगे। लाभार्थियों ने 25 प्रतिशत अंशदान मछली बीज के लिए दिया गया तथा 75 प्रतिशत अनुदान हिण्डाल्को सीएसआर ने प्रदान किया। 14 तालाबों में से 3 तालाबों में महिला स्वयं सहायता समूह एवं शेष तालाबों में किसान क्लब के सदस्यों द्वारा मछली पालन किया जा रहा है। इस मौके पर हिंडाल्को के रमाकांत शर्मा, सुरेश कुमार, शोभनाथ, दिनेश कुमार, सूरजमान, हरिहर प्रसाद, विश्वनाथ कुशवाहा, लक्ष्मण प्रसाद आदि मौजूद रहे।