UP Top News Today: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए याचिका वापसी पर पेच फंस गया है। वहीं, राहुल गांधी के मानहानि केस में सुनवाई टल गई है। अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को होनी तय हुई है।
UP Top News Today 17 October 2024: राहुल गांधी के मानहानि केस में सुनवाई टल गई है। गुरुवार को सुलतानपुर की MP/MLA की विशेष कोर्ट में सुनवाई थी। विशेष कोर्ट के जज के अवकाश पर होने के चलते सुनवाई टल गई है।
बहराइच हिंसा को लेकर भड़के आप के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि यह पार्टी चुनावों से पूर्व नफरत फैलाती है और दंगे-फसाद कराती है। बहराइच और देवरिया में क्या हुआ है यह किसी से छुपा नहीं है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
अयोध्या की मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए याचिका वापसी में पेच, सुनवाई 15 दिन बाद
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव फिलहाल अन्य नौ सीटों के साथ होता नजर नहीं आ रहा है। अब इस मामले पर सुनवाई कम से कम 15 दिन बाद ही हो सकेगी।
राहुल गांधी के मानहानि केस में सुनवाई टली, 31 अक्टूबर अब अगली डेट
रायबरेली सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मानहानि मामले में गुरुवार को सुलतानपुर की MP/MLA की विशेष कोर्ट में सुनवाई थी। विशेष कोर्ट के जज के अवकाश पर होने के चलते सुनवाई टल गई है। इस मामले में अब 31 अक्टूबर को कोर्ट से सुनवाई की तिथि नियत हुई है। विशेष कोर्ट में इस समय केस में जिराह शुरू हुई है।
चुनावों से पहले दंगे-फसाद कराती है बीजेपी, बहराइच हिंसा पर संजय सिंह का हमला
आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि यह पार्टी चुनावों से पूर्व नफरत फैलाती है और दंगे-फसाद कराती है। प्रधानमंत्री से लेकर यूपी के मुख्यमंत्री तक डबल इंजन की सरकार का दंभ भरते है और कानून व्यवस्था की दुहाई देते हैं लेकिन बहराइच और देवरिया में क्या हुआ है यह किसी से छुपा नहीं है।
करवाचौथ पर 50 हजार नहीं मिले तो पत्नी ने खोया आपा, पति का सिर फोड़ किया लहूलुहान
बरेली में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े का अनोखा मामला सामने आया है। एक पत्नी ने अपने पति को इसलिए पीट दिया क्योंकि पति ने करवाचौथ के लिए कुछ खरीदने के लिए पत्नी को पैसे नहीं दिए। नाराज पत्नी ने ऐसे में पति का सिर फोड़ दिया। मामला पुलिस तक पहुंच गया। करवाचौथ पर खरीदारी के लिए पति ने 50 हजार रुपये नहीं दिए तो पत्नी ने अपना आपा खो दिया। उसने ईंट मारकर पति का सिर फोड़ दिया।
जिला अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे घोसी सांसद राजीव राय की डॉक्टर से नोकझोंक, चिकित्सक को नोटिस जारी
मऊ के जिला संयुक्त चिकित्सालय का बुधवार को घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ने निरीक्षण किया। कई चिकित्सक अपने चैंबर में नहीं मिले, इस पर सांसद ने सख्त नाराजगी जताई। वहीं, नाक, कान गला के विशेषज्ञ डॉ. सौरभ त्रिपाठी के चैंबर में पहुंचने के बाद सांसद द्वारा पर्ची लगाने के बाबत पूछने पर चिकित्सक और सांसद के बीच जमकर नोकझोंक हुई। मामले में सांसद राजीव राय ने चिकित्सक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए निलंबन की मांग उठायी।
न नाखून उखाड़े, न करंट लगाया, बहराइच पुलिस ने रामगोपाल के पोस्टमार्टम का सच बताया
बहराइच पुलिस ने रामगोपाल के पोस्टमार्टम पर कहा है कि बहराइच में एक हिन्दू व्यक्ति की हत्या के सम्बन्ध में सोशल मीडिया में साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से भ्रामक सूचना जैसे मृतक को करंट लगाना, तलवार से मारना एवं नाखून उखाड़ना आदि बातें फैलाई जा रही हैं जिसमें कोई सच्चाई नहीं है। पोस्टमॉर्टम में मृत्यु का कारण गोली लगने से होना पाया गया है।
देवरिया में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, जुलूस में नाच रहे 2 युवकों को चाकू घोंपा
देवरिया जिले के सलमपुर कोतवाली क्षेत्र के मझौलीराज में बुधवार की रात मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल हो गया। जुलूस में शामिल होकर नाच गा रहे दो युवकों को वहां पहुंचे कुछ युवकों ने चाकू घोप दिया। हमलावर के साथ दो-तीन अन्य लोग भी मौजूद थे। घटना के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई। इस दौरान कुछ अन्य लोगों को भी चोटें आई। घटना के बाद सलेमपुर के अलावा खुखुंदू और लार पुलिस भी बुला ली गई।पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह से भीड़ को संभाला और समझा-बुझाकर मूर्ति विसर्जन शुरू कराया। चाकू लगने से घायल युवकों का सीएचसी सलेमपुर में इलाज चल रहा है।
गंगा-सरयू घाट चमकाएंगी मुस्लिम महिलाएं, काशी-अयोध्या के लिए तैयार कर रहीं खास दीये
जौनपुर की मुस्लिम महिलाओं के हुनर से गंगा और सरयू के घाट चमकेंगे। जौनपुर के जलालपुर में दो दर्जन महिलाएं मोम के दीये बनाने में जुटीं हैं। दिवाली के दिन अयोध्या और काशी के घाटों पर विशेष तरह के दीपक टिमटमाएंगे। इन दीयों को स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तैयार करने में जुटी हैं। जौनपुर से करीब दस हजार दीये बनाकर भेजने की तैयारी है।
घर हड़पने को भतीजे की बनी फर्जी पत्नी, असल वाइफ और मां-बाप को करा दिया मृत घोषित
वाराणसी नगर निगम में नामांतरण में फर्जीवाड़े का एक रोचक मामला सामने आया है। डिठोरी महाल स्थित एक मकान हड़पने के लिए हुकुलगंज की महिला कथित भतीजे की फर्जी पत्नी बन गई। फिर उसकी असल पत्नी संग उसके मां-बाप को मृत घोषित करा दिया। सभी के जौनपुर नगर पालिका से फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाए।वरुणापार जोन के कर्मचारियों और कर अधीक्षक ने आंखें मूंदकर सभी फर्जी दस्तावेजों को सही मान लिया और मकान पर जालसाज अपर्णा सिंह का नाम चढ़ा दिया।
इटावा में करोड़ों का बैंक घोटाला, ऑडिट में छिपाने पर आगरा के दो सीए गिरफ्तार
इटावा के जिला सहकारी बैंक में 25 करोड़ रुपये के घोटाले में पुलिस ने आगरा के दो चार्टर्ड एकाउंटेंट सीए ऋषि अग्रवाल व सीए दुर्गेश कुमारी को बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने बैंक का आडिट किया था और संबंधित पक्ष के समक्ष रिपोर्टिंग में अनियमिताओं को उजागर नहीं किया। जुलाई में जिला सहकारी बैंक में घोटाले की जानकारी हुई थी। 25 करोड़ के घोटाले की जानकारी पर 17 जुलाई को घटना की रिपोर्ट उपमहाप्रबंधक उमेश कुमार ने शहर कोतवाली में दर्ज करायी थी।
लेखपाल भर्ती में इन युवाओं को भी मिलेगा आरक्षण लाभ, राजस्व परिषद ने शासन को भेजा प्रस्ताव
राजस्व परिषद अब लेखपाल भर्ती में दिव्यांगजन की तीन उप श्रेणियों को और शामिल करने जा रहा है। एक हाथ एक पैर से लाचार और बौनापन वाले अभ्यर्थियों को भर्तियों में आरक्षण दिया जाएगा। राजस्व परिषद ने शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया है। वहां से मंजूरी के बाद करीब 5300 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा जाएगा।राजस्व परिषद ने लेखपाल के 4700 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा था।
फ्लाइट लेफ्टिनेंट पति की आत्महत्या का दर्द नहीं सह पाई कैप्टन पत्नी, तनाव में आकर की खुदकुशी
आगरा के खेरिया स्थित वायुसेना स्टेशन परिसर स्थित आवास में सोमवार रात पंखे से लटककर फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप ने आत्महत्या कर ली थी। पति की आत्महत्या की खबर के बाद मंगलवार रात को मिलिट्री हॉस्पिटल में तैनात मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में उनकी पत्नी कैप्टन रेनू तंवर ने दिल्ली में आत्महत्या कर ली। आशंका है कि पति की आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद कैप्टन पत्नी ने अवसाद में आकर यह कदम उठाया। फ्लाइट लेफ्टिनेंट का शव बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद वायुसेना स्टेशन में रखा गया है।
बसपा की प्रतिष्ठा का सवाल बना यूपी विधानसभा उपचुनाव, 2019 में एक भी सीट पर नहीं मिली थी जीत
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों पर होने वाला उपचुनाव बसपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है। प्रतिष्ठा इस बात की कि उसे उपचुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाकर जनाधार साबित करना होगा? उसे बताना होगा कि दलित मतदाताओं में मन में आज भी बसपा है। क्यूंकि, उत्तर प्रदेश में बसपा के हाथी की सेहत दिनों-दिन खराब होती जा रही है। उसका वोट बैंक खिसक रहा है।
यूपी के किशोर ने देशभर में बेचे चाइल्ड पॉर्न के हजारों वीडियो, मोबाइल में मिले 4 हजार वीडियो
गोरखपुर की चौरीचौरा तहसील के फुटहवा इनार क्षेत्र के रहने वाले 11वीं के छात्र ने पूरे देश में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के करीब चार हजार वीडियो बेचे हैं। लखनऊ से मिली गोपनीय सूचना के बाद आरोपित किशोर पर साइबर थाने में केस दर्ज किया गया। पकड़े गए 17 वर्षीय किशोर ने पुलिस को टेलीग्राम पर दोस्त बने राज नाम के एक युवक के बारे में बताया है, जिससे उसे पोर्न वीडियो मिलते थे।