सोनभद्र, संवाददाता। टीबी के नए मरीजों को अब एक हजार रुपये प्रति माह
सोनभद्र, संवाददाता। टीबी के नए मरीजों को अब एक हजार रुपये प्रति माह भत्ता दिया जाएगा। एक नवंबर से मरीजों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इस राशि को तीन हजार रूपये की दो बराबर किस्तों में दिया जाएगा। भत्ता की राशि बढ़ने से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।
पर्याप्त पोषण सहायता सुनिश्चित करने तथा टीबी से संबंधित बीमारी और मृत्यु-दर को कम करने के उद्देश्य से सरकार ने निक्षय पोषण योजना (एनपीवाई) के माध्यम से पोषण सहायता की राशि को 500 रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपये प्रति माह कर दिया है। सीएमओ डा.अश्वनी कुमार ने बताया कि अप्रैल 2018 से निक्षय पोषण योजना (एनपीवाई) के तहत राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत सभी टीबी रोगियों को 500 रुपये प्रति माह प्रदान किए जा रहे हैं। यह वृद्धि एक नवंबर, 2024 से लागू हो जाएगी और सभी नए लाभार्थियों के साथ-साथ प्रभावी तिथि के बाद मिलने वाले लाभों पर भी लागू होगी। इस राशि को तीन हजार रुपये की दो बराबर किस्तों में दिया जाएगा, जिसमें तीन हजार रुपये का पहला लाभ निदान के समय अग्रिम के रूप में दिया जाएगा और तीन हजार रुपये का दूसरा लाभ उपचार के 84 दिन पूरे होने के बाद दिया जाएगा। जिन लाभार्थियों के उपचार की अवधि छह महीने से अधिक है, उन्हें एक हजार रुपये प्रति माह का नया लाभ दिया जाएगा।
सीएमओ ने बताया कि जनपद में कुल 2200 मरीजों का इलाज चल रहा है, जहां सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पताल भी इस मुहिम को आगे बढ़ाने में अग्रसर हैं। इन मरीजों के खाते में 500 रुपये प्रति महीने की भत्ता राशि भेजी जा रही है।
जिले में टीबी के 450 मरीजों को विभिन्न संस्थाओं व अधिकारियों की तरफ से गोंद लेकर उनको पोषाहार दिया जा रहा है। जिले की संस्था लायंस क्लब, रेड क्रास सोसाइटी व इनरव्हील क्लब दुद्धी के साथ ही जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों की तरफ से टीबी के मरीजों को गोंद लिया गया है।
एक नवंबर से टीबी के नए मरीजों को एक हजार रुपये प्रति माह पोषण भत्ता दिया जाएगा। नए मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। तीन हजार रुपये की दो बराबर किस्तों में धनराशि पीड़ित की खाते में भेजी जाएगी।
– डा.अश्वनी कुमार,सीएमओ।