डाला, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर क्षेत्र के बाजार में वर्षों से स्थापित दुकानों को
डाला, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर क्षेत्र के बाजार में वर्षों से स्थापित दुकानों को निजी कंपनी से गिराए जाने के आदेश से परेशान दुकानदारों ने मंगलवार की शाम व्यापार मंडल पदाधिकारियों केसाथ बैठक की। उन्होंने दुकान गिराए जाने का विरोध करते हुए आंदोलन की रणनीति बनाई।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि सभी दुकानदारों ने दुकानों को ध्वस्तीकरण से बचने के लिए रणनीति तैयार की और शांतिपूर्वक आंदोलन करने का मन बनाया है। दुकानदारों ने बताया कि 43 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश सीमेंट निगम ने बाजार में 83 दुकानों को निर्मित कराकर आवंटित किया था। हाईकोर्ट के माध्यम से 2006 में उक्त सीमेंट निगम को निजी कंपनी के हाथों बेच दिया गया, जिसके बाद समस्त दुकानदार दुकानों का किराया भाड़ा जेपी संस्थान को देने लगे। 2017 में उक्त निजी कंपनी ने सीमेंट फैक्ट्री को दूसरे निजी कंपनी को बेंच दिया। इसके बाद से दुकानदार दुकानों का किराया वर्तमान में मौजूद निजी कंपनी को देने लगे। विगत 3 माह से मुख्य मार्ग के पश्चिम दिशा में स्थित 18 दुकानों को निजी कंपनी प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी गिराने व ध्वस्त करने के लिए पहुंचकर दुकानदारों को परेशान कर रहे हैं। कंपनी के इस रवैये से दुकानदारों की नींद हराम हो गई है और उनमें भय व्याप्त हो गया है कि कहीं रात में बुल्डोजर चलवा कर दुकानों को ध्वस्त ना कर दें। इस डर से दुकानदार रात्रि में भी अपनी दुकानों की सुरक्षा को लेकर देखरेख कर रहे हैं। दुकानदारों ने चेतावनी दी की अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर विवेक पांडेय, अश्वनी कुमार गुप्ता, अरविंद सिंह, नरेश जैन, मुन्ना मोदनवाल, रवि पाठक, अन्नू गुप्ता, विनय गुप्ता, प्रेम कुमार, लालजी विश्वकर्मा, मम्मन सिद्दीकी, विकी पाल, संजय जयसवाल, अर्पण पांडेय, अभय पांडेय, गुलाम, संतोष निषाद, विश्वनाथ मेहता आदि मौजूद रहे।
व्यापारियों की रोजी-रोटी बचाने को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन ने बुधवार को टेलीफोन के माध्यम से जिलाधिकारी से वार्ता की। उन्होंने डीएम को समस्याओं से अवगत कराया। इस पर आश्वासन दिया गया कि इस संबंध में निजी कंपनी से बात की जाएगी कि समस्त दुकानों को पहले स्थापित कर ही दुकानों को हटाए।