वैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नगवां ब्लाक के भैरोपुर प्राथमिक विद्यालय के एक अतिरिक्त कक्ष में
वैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नगवां ब्लाक के भैरोपुर प्राथमिक विद्यालय के एक अतिरिक्त कक्ष में बुधवार को मिड डे मील का खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई। इससे कक्ष में बैठी एक शिक्षिका और एक शिक्षा मित्र झुलस गए। विद्यालय में एक ही कमरे में एमडीएम भी बनता है और उसी में शिक्षक और बच्चे भी बैठते हैं। हालांकि गर्मी और जाडे़ में बच्चों को बाहर बैठाया जाता है, लेकिन बारिश में बच्चे उसी एक मात्र कमरें में ही बैठते हैं।
नगवां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय भैरोपुर में एक ही कक्ष मिड डे मील भी बनता है और उसी में शिक्षक और बच्चे बैठकर पठन-पाठन भी करते हैं। बुधवार की सुबह 11 बजे बच्चों के लिए मिड डे मील का भोजन बनाया जा रहा था। उस दौरान बच्चे कक्ष के बाहर पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ रहे थे। कक्ष में एक शिक्षक और एक शिक्षा मित्र बैठे हुए थे। इसी दौरान मिड डे मील के लिए सिलेंडर खाना बनाते समय सिलेंडर लीक कर गया और उसमें आग लग गई। सिलेंडर से निकल रही आग की लपटों से वहां बैठकर कार्य कर रही प्रधानाध्यापिका मेघा सौनकिया और शिक्षामित्र जालिम यादव मामूली रूप से झुलस गए। घटना के बाद बाहर बच्चों को पढ़ा रहे अन्य शिक्षक व शिक्षा मित्र मौके पर पहुंचे और किसी तरह सिलेंडर की आग को बुझाया गया। इसके बाद झुलसे शिक्षिका और शिक्षा मित्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वैनी में इलाज कराया गया। इसके बाद दोनों को घर भेज दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि गैस के पाइप में आग लग गई थी, लेकिन इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई। वहीं जिले के आलाधिकारी से बात हो रही है जल्द ही नयी बिल्डिंग हंैडओवर हो जाएगी।
नगवां ब्लाक के भैरोपुर प्राथमिक विद्यालय की पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया गया है। विद्यालय के बच्चों में परिसर में स्थित अतिरिक्त कक्ष में पढ़ाया जाता है। यही नहीं उसी अतिरिक्त कक्ष में शिक्षक भी बैठते हैं और मिड डे मील का भोजन भी बच्चों के लिए बनाया जाता है। विद्यालय के नई बिल्डिंग बनकर तैयार तो हो गई है लेकिन अभी तक हैंडओवर न होने के कारण उसमें पठन-पाठन कार्य नहीं हो पा रहा है। इससे बच्चों और शिक्षकों को विद्यालय के एक मात्र अतिरिक्त कक्ष में ही पठन-पाठन कार्य करना और मिड डे मील का भोजन बनवाना विवशता हो गई है। विद्यालय में तैनात एक शिक्षा मित्र ने बताया कि गर्मी और जाडे़ में तो बच्चों को बाहर पेड़ के नीचे बैठाकर पढ़ाया जाता है, लेकिन बारिश के दिनों में बच्चे उसी अतिरिक्त कक्ष में ही बैठकर पढ़ते हैं। आज भी बच्चे बाहर पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ रहे थे।
लोक निर्माण विभाग ने नई बिल्डिंग को अभी हैण्डओवर नहीं किया है। फिलहाल विभाग से बात की जा रही है शीघ्र हैंडओवर करा लिया जाएगा।
मुकुल आनंद पांडेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सोनभद्र।