घोरावल में किसानों का आक्रोश, धान की फसल सूख रही है। मिर्जापुर नहर प्रखंड से पिछले 15 दिनों से पानी नहीं छोड़ा गया है। बारिश की कमी से फसलें प्रभावित हो रही हैं। किसान नेताओं ने जिलाधिकारी से पानी…
घोरावल। शाहगंज एवं घोरावल रजवाहा में पानी नहीं छोड़ने के कारण धान की खड़ी फसल सूख रही है। जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। मिर्जापुर नहर प्रखंड की तरफ से विगत 15 दिनों से जिले के नहर में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। एमसीडी की तरफ से मिर्जापुर जनपद के लिए धंधरौल बांध का पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि जनपद के घोरावल तहसील के 50 से अधिक गांव की धान की फसल सूख रही है। जिससे किसान परेशान है। जिले में पिछले करीब दो सप्ताह से बारिश नहीं हो रही है। जिसके चलते धान की खेतों में पानी सूख गया है। इससे किसानों की फसल सूख रही है। विंध्य कृषक एवं कृषि विकास समिति की अध्यक्ष गजेंद्र बहादुर सिंह, वरिष्ठ कृषक हिमांशु कुमार सिंह, लालजी तिवारी, छोटे लाल आदि किसानों ने इस समस्या की तरफ जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए घोरावल एवं शाहगंज रजवाहा में पानी छोड़ने की मांग किया है। जिससे किसानों की धान की खड़ी फसल को बचाया जा सके।