रायबरेली जिले के एक गांव में एक बकरी को लेकर दो परिवारों के बीच इतना बड़ा बवाल हो गया कि भयंकर मारपीट के कारण नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। अस्पताल पहुंचे लोगों में सात महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। एक को चोट की गंभीरता के कारण जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा है। इलाके में ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग कह रहे हैं कि बकरी की कीमत या खेत में फसल के नुकसान से ज्यादा तो लोगों के इलाज में खर्च हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार चार दिन पहले रहस कैथवल गांव के निवासी नीरज कुमार की बकरी दशरथ लाल के खेत में चरने चली गई थी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। बताते हैं कि सोमवार की शाम नीरज कुमार की बेटी नेहा कोचिंग से पढ़कर घर लौट रही थी तभी दशरथ की पत्नी सीमा ने उसे गाली देना शुरू कर दिया। इस बात को लेकर दोनों परिवार आमने-सामने आ गए और कहासुनी मारपीट में बदल गई।
मारपीट की घटना में एक पक्ष से सीमा देवी, उनकी बेटियां अंजलि और आकांक्षा घायल हुईं। दूसरे पक्ष से नीरज की बेटियां नेहा, साधना, करिश्मा, भतीजी सविता भी जख्मी हो गईं। बीच-बचाव कर रहे नीरज के पिता राजाराम और पड़ोसी सोनू भी घायल हुए। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। राजाराम को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनोज शुक्ल ने बताया कि मारपीट में घायल 9 लोग सीएचसी आए थे जिसमें गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।