सोनभद्र, संवाददाता। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मिसाइलमैन के नाम से प्रसिद्ध वैज्ञानिक
सोनभद्र, संवाददाता। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मिसाइलमैन के नाम से प्रसिद्ध वैज्ञानिक डा. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव ने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम देश के 11वें राष्ट्रपति एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक शिक्षक और लेखक थे। एक टीचर के नाते वे हमेशा छात्रों के साथ जुड़े रहे उन्हें आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते रहे। छात्रों के साथ उनके इसी बंधन के लिए हर साल 15 अक्तूबर को वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे मनाया जाता जाता है। उनकी शिक्षाएं और प्रेरणादायक बातें आज भी लाखों छात्रों के लिए मार्गदर्शन बनी हुई हैं। संचालन जिला महासचिव सईद कुरैशी ने किया। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक व पूर्व जिला अध्यक्ष अविनाश कुशवाहा, विजय यादव, अनिल प्रधान, अशोक पटेल, रामप्यारे सिंह पटेल, रमेश कुमार वर्मा, सरदार पारब्रह्म सिंह, बबलू धागर, सुरेश पटेल आदि मौजूद रहे।