अनपरा के एबीआरपीजी कालेज में डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की 94 वीं जन्मजयन्ती मनाई गई। समारोह में उनके योगदानों पर चर्चा की गई और महाविद्यालय के प्राचार्य ने युवा शक्ति को सपनों का भारत बनाने के लिए…
अनपरा,संवाददाता। एबीआरपीजी कालेज में मंगलवार को भारतरत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की 94 वीं जन्मजयन्ती समारोह पूर्वक मनाई गई। भारतरत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन हुआ। मुख्य प्रशिक्षक सुरेन्द्र गुप्त एवं अन्य वक्ताओं ने डॉ कलाम के अन्तरिक्ष, रक्षा, शिक्षा तथा चिकित्सा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किए विशिष्ट अवदानों पर चर्चा की। अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय विक्रम सिंह ने डॉ कलाम के सपनों का भारत बनाने हेतु युवा शक्ति का आह्वान किया। डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ प्रीति मौर्या, डॉ जयशंकर पाण्डेय, डॉ राजेश कुमार सिंह, सहित तमाम वक्ता मौजूद रहे।