सोनभद्र, संवाददाता। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को
सोनभद्र, संवाददाता। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलक्टे्रट पर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में देकर समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की।
इस दौरान भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने कहा कि जनपद में डीएपी उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता के साथ डीएपी की कालाबाजारी को रोका जाए। सिंचाई के लिए नहरों के सिल्ट की सफाई कर टेल तक पानी पहुंचाया जाए। निराश्रित पशुओं को चरागाह में व्यवस्थित कर फसल बर्बाद होने से बचाया जाए। पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष रामजी सिंह मौर्य ने कहा कि जनपद टमाटर वह मिर्च की खेती के लिए जाना जाता है लेकिन आज तक टमाटर व मिर्च की स्टोरेज की व्यवस्था नहीं हो पाई, जिससे किसान कम दर पर टमाटर व मिर्च बेचने पर मजबूर हो जाते हैं। प्रांतीय मंत्री सदानंद मौर्य ने कहा कि डीएपी उर्वरक की कीमत अनियंत्रित हो गई है। किसानों से अधिक कीमत बाजार में लिया जा रहा है, जिसे किसान हित में रोक लगाना नितांत आवश्यक है। जिला जिला मंत्री प्रभुपाल सिंह मौर्य ने कहां जनपद के विभिन्न बाजारों में बीज खाद की दुकान पर नकली दवाएं बेची जा रही हैं, जिस पर रोक लगाना नितांत आवश्यक है। इस मौके पर ज्योति जंग सिंह, संपत मौर्य, डॉक्टर शंभू सिंह, रामविलास सिंह, रमेश, दिनेश सिंह, रणजीत सिंह, अनमोल सिंह, हीरालाल मौर्य, सुरेंद्र सिंह पटेल, प्रदीप सिंह, दयाराम सिंह, पवन सिंह, राजेश कुमार, नंदलाल, विनोद सिंह, महेंद्र प्रताप जायसवाल आदि मौजूद रहे।