ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। डाला बिल्ली क्रशर ओनर्स एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सोमवार
ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। डाला बिल्ली क्रशर ओनर्स एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सोमवार को स्थानीय कार्यालय प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण होने से पूर्व सभी पदाधिकारियों सहित क्रशर व्यवसायियों ने देश के उद्योग जगत के पितामह महान उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने किया।
शपथ ग्रहण समारोह में सर्वप्रथम पूर्व क्रशर आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके शुक्ला ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार सिंह को शपथ दिलाई। इसके बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष ने सचिव अभिषेक सिंह, कोषाध्यक्ष नवनीत अग्रवाल, उपाध्यक्ष आलोक सिंह, मिथिलेश अग्रहरि, सुलख्खन सिंह,उप सचिव अंजनी केशरी समेत सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री गोंड ने सबसे पहले नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभ कामना देते हुए कहा कि व्यवसाय हित में कार्य करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। जनपद के प्रमुख उद्योग खनन व्यवसाय के लिए पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद के खनन उद्योग सहित बालू उद्योग को किसी भी कीमत पर बर्बाद नही होने दिया जाएगा। जनपद में क्रशर उद्योग एक कुटीर उद्योग के रूप में स्थापित है। इस व्यवसाय से लाखों लोग जुड़कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है। इस उद्योग के लिए पूरा सहयोग करने की बात कही। उन्होंने व्यापारियों से भी सरकार के मंशानुरूप सहयोग करने की भी अपील किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि सबसे पहले हम सभी व्यापारियों की मिलकर घन मीटर को टन में कराना है। बताया कि भूमिधरी पट्टा में जमीन मालिक को रेट निर्धारित कर प्राथमिकता के आधार पर पट्टा दिया जाए। इसके बाद उन्होंने कहा कि क्रशर मालिक के बदले फर्जी परमिट जारी करने वालों पर कार्यवाही होनी चाहिए। इसमें क्रशर मालिक का कोई दोष नही है। अंत में उन्होंने सभी व्यापारियों को पूरा सहयोग करने की अपील भी किया। संचालन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल सिंह यादव ने किया। इस मौके पर राहुल श्रीवास्तव, सतीश भाटिया, देव प्रकाश मौर्य, फौजदार सिंह, बृजभान अग्रवाल, विमल जेसी, मधुसूदन सिंह, चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली, बब्बू तिवारी, अयोध्या दुबे, लवकुश अग्रहरि, रमेश सिंह, मुकेश जैन, शंभू तिवारी, पप्पू पटेल आदि मौजूद रहे।