बहराइच बवाल के मुख्य आरोपी महराजगंज कस्बे में गोली चलाने वाले सलमान की गिरफ्तारी को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा की गई है। पुलिस के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं। पहले बताया गया कि सलमान गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन देर शाम पुलिस ने उसके फरार होने की बात कही। ऐसे में मुख्य आरोपित को दबोचने के लिए यूपी एटीएस की टीम भी बहराइच पहुंच गई, जिसे नेपाल पहुंचे आरोपितों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
महराजगंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान रामगोपाल को गोली मारने का आरोप सलमान पर है। बताया जा रहा है कि वह बंदूक लेकर रात को ही घर से फरार हो गया था। लेकिन सोमवार को सुबह पुलिस की ओर से उसके और दो अन्य की गिरफ्तार होने की सूचना दी। हालांकि देर रात को उसके पकड़ से दूर होने की बात सामने आई। बताया जा रहा है कि वह नेपाल फरार हो गया है। ऐसे में नेपाल इंटिलीजेंस से संपर्क कर उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए एटीएस भी बहराइच पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को एटीएस नेपाल जा सकती है। इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर रैपिड रिस्पांस फोर्स,12 कंपनी पीएससी व पड़ोसी जिलों के पुलिस संग अधिकारियों को भी महसी के प्रभावित क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है।
देर रात गृह सचिव संजीव गुप्त, एटीएस चीफ अभिताभ यश संग अन्य अधिकारी डीएम व एसपी के साथ सुरक्षा कारणों को लेकर बैठक कर सकते हैं। इसके आधार पर मंगलवार से महसी क्षेत्र में कानून व्यवस्था संग स्थिति को सामान्य करने की कोशिशें शुरू होंगी।
हिन्दू संगठनों की हर घर की तलाशी की मांग
उधर, बहराइच के गोली कांड को लेकर हिन्दू संगठनों में आक्रोश फैला हुआ है। श्रावस्ती में भी हिन्दू संगठन के लोगों ने बाजार बंद कर पैदल मार्च निकाल विरोध जताया। साथ ही हर एक घरों की तलाशी लेने की मांग की। बहराइच जनपद के महशी क्षेत्र स्थित महराजगंज में रविवार को प्रतिमा विसर्जन को लेकर यात्रा निकाली जा रही थी। डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों में झड़प हो गई। जिसके बाद एक समुदाय के लोगों ने श्रद्धालुओं पर पथराव करते हुए गोली चला दी और दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर श्रावस्ती में हिन्दू संगठन के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद के जिला सहमंत्री कमलेश उर्फ ननकू शुक्ला की अगुवाई में गिलौला बाजार बंद कर पैदल मार्च निकाला गया। साथ ही बहराइच की घटना को विरोध किया। लोगों ने जमकर नारेबाजी की और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। जानकारी होते ही गिलौला थाना प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। लोगों ने कहा कि हमारे धार्मिक आयोजन पथराव किए जा रहे हैं यह गलत है। पुलिस को दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही पता लगाना चाहिए कि इनके पास असलहे कहां से आ जाते हैं। संगठन के लोगों ने मांग की कि श्रावस्ती में भी इनके प्रत्येक घरों की तलाशी ली जानी चाहिए। क्योंकि यह लोग बवाल कर हमेशा असलहा प्रयोग करते हैं। इनके पास असलहा कहां से आता है। इसकी भी बरीकी से जांच की जानी चाहिए। वहीं मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाय। प्रभारी निरीक्षक के समझाने पर लोग शांत हुए और प्रदर्शन को स्थगित कर दिया।