नई दिल्ली: लोकप्रिय एक्ट्रेस सना मकबूल ने कम ही समय में टीवी की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बनाया है. उन्होंने ‘फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 11 की उपविजेता और ‘बिग बॉस ओटीटी’ के तीसरे सीजन की विजेता रही हैं. सना मकबूल ने अब बॉलीवुड का रुख कर लिया है. बॉलीवुड में सना मकबूल फिल्म ‘नेमेसिस’ के जरिए धमाकेदार तरीके से डेब्यू करने जा रही हैं जो एक बेहद अलहदा विषय पर बनने वाली वुमन सेंट्रिक व सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है.
14 अक्टूबर की शाम मुंबई में इस फिल्म के लॉन्च का ऐलान किया गया जहां सना मकबूल के साथ उनके कोस्टार गौरव चोपड़ा, नवाब शाह, शाहजी चौधरी, अक्षय खरोड़िया, रश्मि गुप्ता, शालिनी कपूर, गोविंद पांडे ,शिद्धांत बदानी,जगजीत जना, वियोमा शर्मा भी मौजूद थे जो फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. इस मौके पर फिल्म के निर्देशक परिवेश सिंह, फिल्म के निर्माता आलोक कुमार चौबे और निर्माता विशाल मिश्रा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस फिल्म का निर्माण स्काय स्पेस फिल्म द्वारा किया जा रहा है. सारेगामा म्यूजिक और योडलेई फिल्म्स केंडी प्रोडक्शन भी इसके प्रोडक्शन में शामिल है.
तमिल-तेलुगू में काम कर चुकी हैं सना मकबूल
कई टीवी सीरियल्स, रिअलिटी शोज में काम करने के अलावा सना मकबूल तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं. सना ने अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘नेमेसिस’ के लॉन्च के मौके पर कहा, ‘टेलीविजन की दुनिया में सीरियल्स व शोज करने पर मुझे भरपूर प्यार मिला. मैंने तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया और वहां भी मुझे खूब पसंद किया गया, पर हमेशा से ही मेरी ख्वाहिश हिंदी फिल्मों की हीरोइन बनने की रही है. अब ‘नेमेसिस’ के जरिये मेरा ये ख्वाब पूरा होने जा रहा है, जिसके लिए मैं निर्माता आलोक कुमार चौबे और विशाल मिश्रा और निर्देशक परिवेश सिंह की तहे-दिल से शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरे इस सपने को साकार करने का मौका दिया.’
टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं सना मकबूल
निर्माता आलोक कुमार चौबे और विशाल मिश्रा ने कहा, ‘सना मकबूल एक बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं और उनके फिल्म में आने से हमारी फिल्म में चार चांद लग गए हैं. इस फिल्म की शूटिंग हम भव्य पैमाने पर भारत के अलग-अलग लोकेशनों और श्रीलंका में भी करेंगे और इसे अगले साल भव्य पैमाने पर रिलीज किया जाएगा.’ दोनों निर्माताओं ने आगे कहा, ‘हम फिल्म में सना मकबूल और अन्य नये कलाकारों को मौका दे रहे हैं. आगे भी हम टैलेंटेड कलाकारों को अपनी फिल्मों में मौका देते रहेंगे और अपने बैनर तले ‘नेमेसिस जैसी धांसू फिल्मों का निर्माण करते रहेंगे.’
सस्पेंस थ्रिलर है ‘सेमेसिस’
फिल्म के निर्देशक परिवेश सिंह ने कहा, ‘नेमेसिस एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म तो है मगर यह फिल्म आम फिल्मों से काफ़ी अलग होगी. मैं यह भी कहना चाहता हूं कि यह फिल्म आपका भरपूर मनोरंजन करेगी लेकिन एक अलग अंदाज़ में और साथ ही इस फिल्म की कहानी कहने का अंदाज़ कुछ ऐसा होगा कि आप हैरान हुए बिना नहीं रह पाएंगे.’
Tags: Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 23:28 IST