अनपरा,संवाददाता। ऊर्जांचल के चार बिजलीघरों ने टॉप टेन बिजलीघरों की फेहरिस्त में
अनपरा,संवाददाता। ऊर्जांचल के चार बिजलीघरों ने टॉप टेन बिजलीघरों की फेहरिस्त में जगह बना कर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। हजार मेगावाट से अधिक क्षमता के देश के तमाम तापीय बिजलीघरों मेंं देश को सबसे सस्ती तापीय बिजली देने वाले रिलायंस के सासन बिजलीघर (3960 मेगावाट) ने 91.06 प्रतिशत पीएलएफ पर कुल 15838 मियू बिजली पैदा कर तीसरा स्थान हासिल किया है। एनटीपीसी के चार दशक पुराने सिंगरौली बिजलीघर (2000 मेगावाट) ने 88.83 प्रतिशत पीएलएफ पर 7803 मियू बिजली पैदा कर छठवां स्थान,रिहन्द (3000 मेगावाट) ने 88.69 प्रतिशत पीएलएफ पर 11686 मियू बिजली के साथ सातवां और देश के सर्वाधिक क्षमता 4760 मेगावाट के विंध्याचल बिजलीघर ने 87.63 प्रतिशत पीएलएफ पर 18320 मियू बिजली पैदा कर आठवां स्थान हासिल किया है। पश्चिम बंगाल का 1600 मेगावाट का सागरदिघी पावर स्टेशन 91.69 प्रतिशत पीएलएफ पर 6443 मियू बिजली के साथ पहले,एनटीपीसी का लारा (1600 मेगावाट) 91.63 प्रतिशत पीएलएफ पर 6439 मियू बिजली के साथ दूसरे,बकरेश्वर (1050 मेगावाट) 90.87 प्रतिशत पीएलएफ के साथ चौथे, राजपुरा (1400 मेगावाट) 88.97 प्रतिशत पीएलएफ केसाथ पांचवें , एनटीपीसी का कोरबा (2630 मेगावाट) 86.77 प्रतिशत पीएलएफ के साथ नौंवें और एनटीपीसी का सीपत (2980 मेगावाट) 86.57 प्रतिशत के साथ दसवें स्थान पर रहा है।