सोनभद्र, संवाददाता। मेडिकल कालेज से संबंद्ध जिला अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में मरीजों
सोनभद्र, संवाददाता। मेडिकल कालेज से संबंद्ध जिला अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में मरीजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से भर्ती एक मरीज का सोमवार को पैर का आपरेशन करना था, लेकिन उसका आपरेशन चिकित्सक ने नहीं किया। इसी तरह एक आयुष्मान कार्ड धारक महिला का खून की कमी के चलते आपरेशन नही हो पा रहा है। हड्डी रोग विभाग में मरीजों को सिर्फ टरकाया जा रहा है।
नगवां ब्लाक के पवनी गांव निवासी बच्चा का पैर टूटने के चलते उसको एक सप्ताह पूर्व परिजनों ने एलटू अस्पताल में भर्ती कराया था। सोमवार को हड्डी के चिकित्सक ने आपरेशन करने का समय दिया था, लेकिन आपरेशन नहीं किया। पीड़ित का कहना है कि उसको अब पांच दिन बाद आपरेशन करने के लिए कहा जा रहा है। पीड़ित का आरोप है कि जो हड्डी रोग के चिकित्सक उनका उपचार कर रहा है उसने पूर्व में करीब छह माह पहले उसके टूटे हुए पैर का वाराणसी में अपने प्राइवेट हास्पिटल में आपरेशन किया था। लेकिन उसके बाद भी उसका पैर सही नहीं हो सका। जिसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार किया जा रहा है। आरोप है कि आपरेशन की तिथि मिलने के बाद भी टालमटोल किया जा रहा है। इसी तरह जिला अस्पताल में भर्ती आयुष्मान कार्ड धारक महिला म्योरपुर के कांचन निवासी सुदामी ने कहा कि उसके पैर का आपरेशन करना है, लेकिन खून की कमी के चलते चिकित्सक आपरेशन करने से मना कर रहे हैं। महिला ने आरोप लगाया कि रविवार को एक अनजान व्यक्ति आया और उससे 18 हजार रुपये की मांग करते हुए दो यूनिट ब्लड देने की बात कही थी। हड्डी रोग विभाग में मरीजों के साथ की जा रही मनमानी से मरीज परेशान दिखाई दे रहे हैं।
अगर ऐसा मामला है तो महिला को ब्लड उपलब्ध कराकर उसका आपरेशन करवा दिया जाएगा। जिस चिकित्सक की तरफ से आपरेशन में टालमटोल किया जा रहा है, अगर पीडित की तरफ से लिखित शिकायत मिलती है तो गोपनीय जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। अगर प्राइवेट हास्पिटल में चिकित्सक ने पूर्व में उपचार किया था तो जांच में मामला सही पाए जाने पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
डा. बी सागर, सीएमएस, जिला संयुक्त चिकित्सालय